The Chopal

राजस्थान में बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा, इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

डिस्कॉम जोधपुर को प्रदेश का दूसरा बडा डिस्कॉम माना जाता है. जोधपुर डिस्कॉम के तहत 15 जिले आते है, जिसमें जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर शामिल है.
   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा, इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

The Chopal, Rajasthan : डिस्कॉम जोधपुर को प्रदेश का दूसरा बडा डिस्कॉम माना जाता है. जोधपुर डिस्कॉम के तहत 15 जिले आते है, जिसमें जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर शामिल है. यहां जिले में दिन-प्रतिदिन सैकड़ों बिजली से संबंधित समस्याएं देखने को मिलती हैं. इन सब समस्याओं का समाधान करवाने के लिए जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय में एक हाईटेक कॉल सेंटर बना हुआ है. इस कॉल सेंटर के माध्यम से जोधपुर सहित 15 जिलों में बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान करवाया जाता है.

दरअसल यह कॉल सेंटर उपभोक्ताओं की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहता है, जिसके चलते यहां शिकायत करने पर निर्धारित समय 2 घंटे के अंदर सिटी एरिया में कंप्लेन का समाधान कर दिया जाता है और ग्रामीण एरिया में इस समाधान के लिए 6 से 8 घंटे लगते हैं. कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्बर के साथ अलग-अलग जॉन वाइस वॉट्सअप नम्बर भी बनाए हुए हैं, जिसपर उपभोक्ता अपनी शिकायत भेज सकते हैं. बिजली संबंधित समस्याओं के अलावा अगर कोई डिस्कॉम का अधिकारी या कर्मचारी आपको परेशान कर रहा है, तो ऐसी कंप्लेन भी आप यहां दर्ज करा सकते है जिसका समाधान भी किया जाएगा.

यहां उपभोक्ता कर सकते हैं शिकायत

टॉल फ्री नम्बर – 18001806045,1912
मुख्य वॉट्सअप नम्बर – 9413359064

जॉन वाइस वॉट्सअप नम्बर
जोधपुर जॉन – 9414059048
बीकानेर जॉन – 9414059075
बाडमेर जॉन – 9414059074

ऐसे करा सकते हैं शिकायत

डिस्कॉम कॉल सेंटर से जुडे राजेन्द्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं से अपील है कि वह बिजली संबंधित समस्या के संबंध में संबंधित एईएन और जेईएन को फोन नहीं करके डिस्कॉम कॉल सेंटर पर ही शिकायत दर्ज कराए, ताकि समय रहते उनकी समस्या का समाधान हो सके. हमारे टोल फ्री नम्बर के अलावा सभी सोशल मडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, जहां पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ये पढ़ें - Delhi Railway Stations : दिल्ली के लोकल लोग भी नहीं जानते इन 5 रेलवे स्टेशनों के बारे में, चौंक जाते हैं नाम सुनकर