The Chopal

Khet-Talab Yojana:इस राज्य सरकार का शानदार फ़ैसला, अब किसानों को नहीं होगी सिंचाई की चिंता

   Follow Us On   follow Us on
subsidy on building pond, pond scheme khet talab yojana, farmers related scheme, agricultiural scheme, agricultural news, कृषि की खबरें, खेती किसानी, खेत तालाब योजना"

Khet-Talab Yojana: खरीफ फसलों की कटाई लगभग खत्म होने की कगार पर भी है. कुछ ही दिनों में रबी की फसलों की बुवाई की शुरुआत हो जाएगी. कई जगहों पर तो खेत तैयार किए जाने की प्रकिया की शुरुआत हो चुकी है. किसानों के सामने जो सबसे बड़ी समस्या आती है वह खेतों की सिंचाई की है.

सिंचाई समय से न मिलने पर फसल की उपज पर असर

कई राज्यों में जमीनी जलस्तर भी नीचे जा चुका है. इससे फसलों की उपज बुरी तरह से प्रभावित भी हो रही है. ऐसे में फसल को सही सिंचाई मिल पाए, ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है. इस स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित खेत-तालाब योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद भी साबित हो रही है.

इस योजना के तहत किसान खेत में तालाब बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी हासिल कर सकते हैं. सिंचाई के साथ-साथ इस तालाब में मछली पालन कर किसान अतिरिक्त मुनाफा भी कमा सकते है।  

आकार के हिसाब से तालाब पर मिलेंगे किसानों इतने रुपये

छोटे तालाब – (22×20×3 मी०) लागत/तालाब – रु. 105000
मध्यम तालाब- (35×30×3 मी०) लागत/तालाब-रु. 228400

सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में सरकार द्वारा भेजी जाएगी. छोटे तालाब के निर्माण में किसानों के खाते में 52500 रुपये तक की सब्सिडी आएगी. वहीं मध्यम तालाब के निर्माण के दौरान किसानों के खाते में 114,200 रुपये तक खाते में आ जाएंगे.

इच्छुक किसान यहां कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक किसान उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तक रखा गया है. जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर लाभार्थियों का चयन भी किया जाएगा. अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त कृषकों को इस योजना के लिए प्राथमिकता भी दी जाएगी

सरकारी योजनाओं से जुड़ी अधिक खबरों के लिए यहाँ टच करें 

News Hub