E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्डधारकों के खाते में इस तारीख को आएगा पैसा, फटाफट देखें

नई दिल्लीः देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लोगों की सहायता के लिए आगे हाथ बढ़ा रही हैं. सरकार ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े लोगों पर एक बार फिर मेहरबान हो गई है. असंगठित वर्ग से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार खत्म हो गया है.
देश में केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. बात करें उत्तर प्रदेश की, तो प्रदेश सरकार की तरफ से पिछड़े व मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता देने के लिए यह खास योजना चलाई जा रही है. ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के बेनिफिट दिए जा रहे हैं.
बता दें, ई-श्रम में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे.
वहीं एक खास बात यह है की ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. आप सीधे E-SHRAM पोर्टल के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करते वक्त अपने जरूरी कागजात का ध्यान जरूर रखें.
ई-श्रम कार्डधारकों को यूपी सरकार द्वारा पहली किस्त एक हजार रुपये के रूप में पहले ही जारी की जा चुकी है. ये लाभ उन लोगों को मिला, जिन्होंने 31 मार्च 2021 से पहले अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया था.
सभी लोग यही जानना चाहते हैं कि सरकार द्वारा ई-श्रम कार्डधारकों को दूसरी किस्त कब जारी की जाएगी. सरकार दूसरी किस्ते में 500 रुपये की आर्थिक मदद सीधे लोगों के बैंक खाते में भेजेगी. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस बात को कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद मार्च महीने के आखिर तक लोगों के खाते में सहायता राशि भेजी जा सकती है. वहीं अब चुनाव ख़त्म हो गए और परिणाम भी आ गए तो जल्द ही मार्च के अंतिम सप्ताह की 23 से 27 तारीख तक पैसा आना शुरू हो सकता है.