The Chopal

अब ऑफिस लेट आने भूल जाएं, कर्मचारी अगर नही पहुंचे समय पर तो कटेगा आकस्मिक अवकाश

इस राज्य में देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी. समय पर नही आने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी को लेकर राज्य सरकार सख्त हुई है.
   Follow Us On   follow Us on
goverment employee

The Chopal: बिहार में देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों को अब बक्शा नही जायेगा. लेट आने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी को लेकर राज्य सरकार सख्त हुई है. राज्य सरकार ने पहले ही प्रखंड, जिला, प्रमंडल और मुख्यालय स्तर के सभी ऑफिस के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने समय का पालन करें. लेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी काटी जाएगी.

एक महीने में लगभग दो दिन विलंब से उपस्थित मान्य होगी 

निर्देश के बावजूद कई विभागों और कार्यालयों में निर्धारित समय पर बायोमीटरिक हाजिरी नहीं बनाये जाने की सूचना पर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर ने स्पष्ट निर्देश जारी किया हुआ है. उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थिति में पूर्वानुमति प्राप्त करने वाले पदाधिकारी-कर्मचारी को एक महीने में अधिकतम दो दिन विलंब से उपस्थित होने की छूट दी जायेगी. यदि कोई पदाधिकारी-कर्मी बिना अनुमति कार्यालय में निर्धारित समय से एक घंटे बाद उपस्थिति दर्ज करता है, तो उनकी आकस्मिक छुट्टी से आधे दिन की छुट्टी काट ली जायेगी.

बार-बार विलंब से उपस्थिति दर्ज होने पर काटा जायेगा सीएल

कोई पदाधिकारी-कर्मी यदि बार-बार विलंब से उपस्थिति दर्ज कराते हैं, तो ऐसी परिस्थिति में सक्षम प्राधिकार उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करेगा. इतना ही नहीं, अगर कोई कर्मचारी लगातार लेट ऑफिस आएंगे तो संबंधित सक्षम प्राधिकार उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करेंगे. हालांकि जारी किये गए दिशा निर्देश में ये बात भी कही गई है कि किसी इमरजेंसी की स्थिति में सक्षम प्राधिकार से पहले परमिशन लेकर कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी महीने में अधिकतम दो दिन लेट ऑफिस आ सकते हैं.

Also Read: Mahindra Thar को टक्कर देगी Maruti की यह दमदार SUV, फीचर्स ज्यादा और क़ीमत कम