The Chopal

आम आदमी को राहत! सरकार जारी करेगी जनवरी का राशन, फ्री मिलेंगे गेहूं-चावल व चीनी, जाने कितना और कहां मिलेगा

   Follow Us On   follow Us on
RASAN
अधिकारियों के मुताबिक राशन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत योजना को JAN. के लिए आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क राशनकार्ड वितरण और अन्त्योदय कार्डधारकों के लिए आवंटित पिछले तीन महीने की चीनी का आवंटन हो गया है। हर अन्त्योदय कार्डधारक को 3 KG चीनी भी मिलेगी।

THE CHOPAL - भारत में निःशुल्क राशन के लाभार्थियों के लिए इस हफ्ते में दूसरी बार खुशखबरी मिली है। आप को बता दे की 3 FEB. तक दिसंबर माह का गेंहू और चावल बंटने के बाद अब जनवरी का भी राशन अब आ गया है। आप को बता दे की इसका वितरण 8 FEB. बुधवार से किया जाएगा। इस बार निःशुल्क राशनकार्ड के लिए गेहूं-चावल के साथ ही पिछले तीन महीने की चीनी का भी वितरण इस बार होगा। इस राशन को 8 FEB. से 15 FEB. तक लिया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक राशन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत योजना को JAN. के लिए आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क राशनकार्ड वितरण और अन्त्योदय कार्डधारकों के लिए आवंटित पिछले तीन महीने की चीनी का आवंटन हो गया है। हर अन्त्योदय कार्डधारक को 3 KG चीनी भी मिलेगी।

ALSO READ - Weed Management: गेहूं के उत्पादन को घटा देगा ये पौधा, देखते ही उखाड़ फेंके किसान

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार -

 

आप को बता दे की बाजार में इस चीनी की कीमत भले ही 40 रुपए KG से ज्यादा है लेकिन कार्डधारकों को 3 KG चीनी 18 रुपए प्रति KG के हिसाब से लगभग 54 RS KG में मिलेगी। राशन का वितरण 8 FEB. से 15 FEB. तक कर दिया जाएगा। आप को बता दे की वाराणसी के जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के अनुसार जनपद के अन्त्योदय कार्डधारक एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को फरवरी में गेहू व चावल फ्री और अन्त्योदय कार्डधारकों को 54 रुपए में 3 KG चीनी किया जाएगा। आप को बता दे की अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 KG गेहूं और 21 KG चावल FREE मिलेगा।  कार्ड धारकों पात्र को प्रति यूनिट 5 KG खाद्यान्न आपको मिलेगा। अधिकारियों के अनुसर चीनी के वितरण में भी पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी उपलब्ध नही रहेगी। आप को बता दे की अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से ही चीनी मिल सकेगी । वितरण की अंतिम तिथि 15 FEB. है।

ALSO READ - Weather Forecast: पहाड़ी बर्फबारी से मैदानों में गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग बड़ा वेदर अपडेट 

News Hub