गेहूं खरीद में अब हुआ बड़ा बदलाव, जान लें फसल बेचने के लिए कब कहां जाना होगा

The Chopal MP: मध्यप्रदेश में इस साल किसानों को काफ़ी अच्छी कीमत मिल रही है और अब पूरे मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीद भी शुरु हो रही है. आज यानि की सोमवार से पूरे प्रदेश में गेहूं उपार्जन का काम शुरु होगा. इंदौर व उज्जैन संभाग में 28 मार्च से ही खरीदी शुरू हो चुकी है. सोमवार को सभी उपार्जन केंद्रों पर उपज खरीदी जाएगी जिसका भुगतान किसानों के संबंधित बैंक खातों में किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. राजधानी भोपाल के साथ-साथ सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में उपार्जन का काम शुरु होगा. गेहूं बेचने के लिए इस बार 19 लाख 81 हजार किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है.
गेहूं बिक्री के लिए उपज लेकर कब कहां जाना होगा?
इस बार बिक्री के लिए उपज कब खरीदी केंद्र लेकर जाएं, यह तय करने का अधिकार किसान को ही दिया गया है. इसके लिए किसानों द्वारा स्लाट बुक करने की व्यवस्था बनाई गई है. MP में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में इस बार 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने की तैयारी की गई है. इसके लिए पूरे प्रदेश में 4663 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. उपार्जन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए किसानों का बायोमैट्रिक सत्यापन कराया गया है.
यह होंगे इंतज़ाम
-- प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारी तैनात
-- तौल होने पर किसान एवं उपार्जन केंद्र प्रभारी के बायोमैट्रिक सत्यापन से ही देयक जारी होंगे.
-- गेहूं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ग्रेडिंग की व्यवस्था
-- भंडारण के लिए 84 लाख मीट्रिक टन क्षमता की जगह रिक्त.