मात्र 15000 में मिल रहा है यह है Smart Tv, खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन

The Chopal : प्रीमियम फ्रेमलेस डिजाइन वाला बड़ा Smart TV सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। यह टीवी 43 इंच स्क्रीन साइज होने के बावजूद उस कीमत पर खरीदा जा सकता है, जिसमें की ब्रैंड्स के 32 इंच स्क्रीन वाले टीवी भी नहीं मिलते क्योंकि इसपर जबरदस्त डील मिल रही है।
ग्राहक खास छूट पर Thomson का World Cup Edition Smart TV ऑर्डर कर सकते हैं। इस टीवी में बेजल-लेस डिजाइन के अलावा डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं और पावरफुल विजुअल्स के अलावा जबरदस्त ऑडियो क्वॉलिटी भी इससे मिल जाती है। यह 30 पर्सेंट से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
पर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Smart TV
थॉमसन के World Cup (43Alpha005BL) स्मार्ट टीवी का 43 इंच मॉडल पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था और इसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई थी। Flipkart पर 32 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद बड़ा टीवी 15,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। Citi-branded डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट छूट मिल रही है और कीमत 15,000 रुपये से कम रह जाती है। Flipkart Axis Bank Card और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त छूट का फायदा मिल रहा है।
Thomson Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV में 43 इंच का फुल HD डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। टीवी मेटल फ्रेम और बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है और बिल्ट-इन WiFi 2.4GHz WiFi सपोर्ट भी इसमें मिलता है। Miracast के जरिए मोबाइल डिवाइसेज का कंटेंट इसपर कास्ट किया जा सकता है। इसमें Prime Video और Youtube जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट 40W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स के साथ मिल जाता है।
ये पढ़ें - Bihar में इस रूट पर दौड़ने वाली 16 ट्रेनें 24 फरवरी तक रद्, देखें ताज़ा लिस्ट