त्रिपुरा के स्कूल और कॉलेजों 828 छात्र HIV से पीड़ित मिले, 47 की मौत
Jul 9, 2024, 18:05 IST
Tripura : त्रिपुरा से बड़ी खबर सामने आई है. वहां पर एड्स कंट्रोल सोसाइटी में 828 छात्रों को एचआईवी संक्रमण के लिए रजिस्टर्ड किया है. त्रिपुरा एड्स नियंत्रण सोसाइटी आंकड़ों के मुताबिक के प्रदेश में 828 छात्रों में एचआईवी संक्रमण पाया गया है. इसमें से 47 छात्रों की मौत हो चुकी है.
इसमें सबसे चौंका देने वाली जानकारी यह है कि कई छात्र देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं जो एचआईवी से पीड़ित है.