The Chopal

UP के इस जिले बसाया जाएगा नया शहर, 33 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण

Noida -हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि नोएडा के बाद यूपी के इस जिले में नया औद्योगिक शहर बसाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इसमें 33 राजस्व गांवों की 35 हजार एकड़ जमीन ली जा रही है। आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल। 

   Follow Us On   follow Us on
UP के इस जिले बसाया जाएगा नया शहर, 33 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण

The Chopal : योगी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगीकरण को रफ्तार देने के लिए ‘बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ के गठन को मंजूरी दी है. वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.  दरअसल,  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि 1976 में नोएडा का गठन हुआ था. इस दौरान टाउनशिप विकसित किए जाने की बात कही गई थी. इसी तर्ज पर बुंदेलखंड मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण एवं नई औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इसकी शुरुआत की गई है.

ये पढ़ें - दिल्ली में चलेगी 40 किलोमीटर की स्पीड से आंधी, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम 

करीब 6 हजार 312 करोड़ रुपये होंगे खर्च-

उन्होंने कहा कि झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा यह विकसित किया जाएगा. 47 साल के बाद यह पहला मौका है, जब इस प्रकार का कोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण गठित हो रहा है. इसमें 33 राजस्व गांवों की 35 हजार एकड़ जमीन ली जा रही है.

इसकी कीमत 6 हजार 312 करोड़ रुपये है. इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था पिछले साल मार्च (2022-23) के बजट में की गई थी. अब इस साल भी इसके लिए पैसे की व्यवस्था की जा रही है. इसमें आठ हजार एकड़ भूमि ग्राम समाज की है.

यूपी के विकास में बड़ा योगदान करेगा यह प्रोजेक्ट- वित्त मंत्री-

सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ा निर्णय है. इससे झांसी के आसपास का जितना क्षेत्र है, उसका व्यापक स्तर पर विकास होगा. यह यूपी के विकास में बड़ा योगदान करेगा. झांसी रेलवे कनेक्टिविटी का बड़ा सेंटर है और इसके लिए झांसी-ललितपुर मार्ग, झांसी-ग्‍वालियर मार्ग पर जमीन ली जा रही है.

ये पढ़ें - Delhi में इंडिया गठबंधन की महारैली में लगे केजरीवाल शेर नारे, नहीं रहेंगे ज्यादा दिन जेल