The Chopal

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने डॉक्टरों की मौत के ब्यान पर बाबा रामदेव को लगाई फटकार,

देश इस समय कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, वहीं ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अब राहत की ख़बर है. अब कोरोना आंकड़े तेजी से कम हो रहे है. वहीं पिछले साल कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही योग गुरु बाबा रामदेव अपनी दवाओं और योग के बल पर ही लोगों को स्वस्थ बनाने का
   Follow Us On   follow Us on
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने डॉक्टरों की मौत के ब्यान पर बाबा रामदेव को लगाई फटकार,

देश इस समय कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, वहीं ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अब राहत की ख़बर है. अब कोरोना आंकड़े तेजी से कम हो रहे है. वहीं पिछले साल कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही योग गुरु बाबा रामदेव अपनी दवाओं और योग के बल पर ही लोगों को स्वस्थ बनाने का दावा करते आ रहे हैं. यहां तक तो सबकुछ ठीक था परंतु जैसे ही रामदेव ने ऐलोपैथ को मूर्खतापूर्ण विज्ञान बताया तो देश में हर तरफ उनकी खिंचाई होने लगी. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों में इस बयान से बड़ी निराशा हुई. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से ट्वीट कर बाबा रामदेव को फटकार लगाई है.

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने डॉक्टरों की मौत के ब्यान पर बाबा रामदेव को लगाई फटकार,अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, -इस कारोबारी को किसी कोरोना अस्पताल में जाना चाहिए, वहां हमारे डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ सिर्फ 24 घंटे खड़े रहना चाहिए और फिर उन्हें ये बयान देना चाहिए. यब सबसे अमानवीय, क्रोधित और घृणित बयान था. यह किसके टूलकिट है? उनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई?,

क्या था पूरा मामला

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि- एलोपैथी बकवास विज्ञान है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं. आईएमए के अनुसार रामदेव ने कहा कि एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है,

हरियाणा में पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट खरीद पर बवाल, IMA ने जताया कड़ा ऐतराज,