साउथ की फ़िल्म 'बघीरा' में नजर आएंगे कानपुर के प्रभात सिंह भदौरिया ?

The Chopal: फिल्म पूरे भारत में कन्नड़ और हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम के डब वर्जन में रिलीज होगी। बघीरा सबसे सफल प्रोडक्शन हाउसों में से एक होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्म है। प्रोडक्शन हाउस ने एक बार फिर निर्देशक प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया है।
Prabhat Singh Bhadauriya फ़िल्म में इनका नाम जीनू बताया जा रहा है। कम उमर में ही अपने वीडियो बनाने के शौक से ऊपर उठकर साऊथ की फिल्म बघीरा से अभिनय की एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं पूरी खबर...
कन्नड़ फिल्म
6 जून २०२३ से शूट होने जा रही साउथ की फ़िल्म बघिरा हम्बले फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। इसके कलाकार Prabhat Singh Bhadauriya हैं जो कि मूल रूप से कानपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं।
प्रभात सिंह भदौरिया के सोशल मिडिया एकाउंट्स
प्रशांत ने केजीएफ फिल्म श्रृंखला का निर्देशन किया है जो होम्बले फिल्म द्वारा निर्मित है, उन्होंने बघीरा के लिए कहानी लिखी है जबकि इसका निर्देशन डॉ सूरी ने किया है। फिल्म में कन्नड़ स्टार श्री मुरली हैं और विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है।