सुकमा-बीजापुर इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़, 5 जवान शहीद, 15 जवान लापता,

छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा-बीजापुर निकट सीमा इलाके पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे. वहीं अब तक की सूचना के अनुसार इस मुठभेड़ में 15 जवानों के लापता होने की खबर है.
वहीं बता दें की 5 जवान शहीद हुए है और अब तक 2 जवानों के शवों को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस की और से मिली जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर स्थल से 1 महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है. इस हमले में घायल हुए जवानों का इलाज बीजापुर के अस्पताल में चल रहा है घायल हुए 23 जवानों का इलाज चल रहा है और 7 जवानों का इलाज रायपुर के अस्पताल में भर्ती किए गए है.
#UPDATE | Five jawans died and 12 others injured in the 3-hour-long encounter with Naxals at Sukma-Bijapur border in Sukma district. Body of a woman Naxal has been found at the encounter site: DIG (Naxal Operations) OP Pal pic.twitter.com/VbMS9JR8C5
— ANI (@ANI) April 3, 2021