The Chopal

प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिलने के बाद गृहमंत्री ने दिए सख़्ती बढ़ाने के आदेश,

देश में कोरोना की दूसरी लहर सुनामी का रूप ले चुकी है. वहीं सरकार के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही. नतीजा देश में में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए. और हरियाणा में कोरोना के रिकॉर्ड केस आ रहें है. ऐसे में अब हरियाणा प्रदेश सरकार और ज्यादा
   Follow Us On   follow Us on
प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिलने के बाद गृहमंत्री ने दिए सख़्ती बढ़ाने के आदेश,

देश में कोरोना की दूसरी लहर सुनामी का रूप ले चुकी है. वहीं सरकार के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही. नतीजा देश में में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए. और हरियाणा में कोरोना के रिकॉर्ड केस आ रहें है. ऐसे में अब हरियाणा प्रदेश सरकार और ज्यादा सख्ती के मूड में आ गई है. लॉकडाउन न लगाने के पक्ष में नजर आ रहे हरियाणा के गृह मंत्री प्रदेश में सख्ती बढाकर कोरोना के मामलों पर काबू करने की योजना बना रहें है. जिसके चलते आज एक बार फिर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर के सभी उपायुक्तों, पुलिस कप्तानों और निगम कमिश्नरों के साथ मीटिंग कर प्रदेश में और ज्यादा सख्ती करने के आदेश जारी किए.

प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिलने के बाद गृहमंत्री ने दिए सख़्ती बढ़ाने के आदेश,कोरोना वॉयरस को लेकर की गई इस बैठक में अनिल विज काफी गंभीर नजर आए और अधिकारियों 2 टूक आदेश दिए कि कोरोना के नियमों का पूरी तरह सख्ती से पालन करवाया जाए. विज ने बताया कि वह लॉकडाउन नहीं चाहते, वो चाहते हैं कि लोगों की जान बचे भी और लोगों का कामकाज भी साथ साथ चलता रहे. उन्होंने कहा कि हम सख्ती तो बढ़ा सकते हैं, मगर लाशों के ढेर नहीं देख सकते.

हरियाणा सरकार कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी तरह अलर्ट है. ऐसे में हरियाणा प्रदेश के अस्पतालों में बेड की कोई कमी न हो इसके लिए भी अनिल विज ने बड़े आदेश जारी कर दिए हैं. अनिल विज ने कहा कि अगर हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ते हैं तो एपिडेमिक एक्ट के तहत सरकार निजी अस्पतालों को भी एक्वायर करेगी. जिसके लिए अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई कम, जानिए कितना हुआ सस्ता,