Anil Vij Raid Police Station : गृहमंत्री अनिल विज ने थानों में मारे छापे, 3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

The Chopal , Panchkula
Anil Vij Raid Police Station : प्रदेश में अपनी आक्रामक कार्यशैली के लिए जाने जाते हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार दोपहर को अचानक जिले पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाने में पहुंचे. पुलिस थाने में विज ने कई खामियां पाई. अनिल विज के छापे से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
हाजिरी रजिस्टर चैक किया
गृहमंत्री अनिल विज ने थाने में रोजनामचा रजिस्टर और हाजिरी रजिस्टर सहित तमाम रजिस्टरों को चेक किया और अधिकारियों से जवाब मांगा.
3 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड
वहीं इस दौरान काम में लापरवाही बरतने पर अनिल विज ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने तथा एक पुलिसकर्मी डिंपल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. विज के साथ पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरव सिंह और डीसीपी मोहित हांडा भी मौजूद रहे.
जानकारी बता दें कि इससे पहले अनिल विज ने कुछ दिन पहले ही गुरूग्राम में नगर निगम दफ्तर में छापेमारी की थी. इस दौरान कई अफसरों को सस्पेंड किया गया था.
गृहमंत्री अनिल विज ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और पुलिसकर्मी डिंपल कुमार के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के दिए आदेश. मौके पर पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरव सिंह और डीसीपी मोहित होंडा भी मौजूद. Anil Vij Raid Police Station