Haryana Soldier Martyred : हरियाणा का लाल कुपवाड़ा में शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
The Chopal , Fatehabad Haryana Soldier Martyred : जम्मू से एक बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें की हरियाणा के जिले फ़तेहाबाद के टोहाना खण्ड के गांव हांसावाला से सेना का जवान जयपाल जम्मू में कुपवाड़ा में शहीद हो गया है. जयपाल जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली
Mon, 20 Sep 2021

The Chopal , Fatehabad
Haryana Soldier Martyred : जम्मू से एक बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें की हरियाणा के जिले फ़तेहाबाद के टोहाना खण्ड के गांव हांसावाला से सेना का जवान जयपाल जम्मू में कुपवाड़ा में शहीद हो गया है. जयपाल जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली का करंट लगने से शहीद हो गया.
2009 में हुआ था सेना में भर्ती
जवान जयपाल वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 12 बजे तक पहुंचने की संभावना है. राजकीय सम्मान के साथ जयपाल का अंतिम संस्कार होगा. ग्रामीणों के अनुसार जयपाल एक बहुत ही हँसमुख व शालीन स्वभाव का लड़का था. इस घटना को लेकर गांव हांसा वाला में शोक की लहर है. द चौपाल न्यूज़ टीम जवान कों श्रद्धांजलि अर्पित करती है. Haryana Soldier Martyred