The Chopal

Ram Rahim Security DSP Suspend : हरियाणा में DSP को किया सस्पेंड, राम रहीम सुरक्षा को लेकर हुआ था विवाद

The Chopal , Chandigarh Ram Rahim Security DSP Suspend : साध्वियों के यौनशोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में रोहतक की जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी बाबा राम रहीम की मदद करने के आरोप में DSP शमशेर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. तबीयत बिगड़ने पर डेरा प्रमुख को दिल्ली के AIIMS
   Follow Us On   follow Us on
Ram Rahim Security DSP Suspend : हरियाणा में DSP को किया सस्पेंड, राम रहीम सुरक्षा को लेकर हुआ था विवाद

The Chopal , Chandigarh

Ram Rahim Security DSP Suspend : साध्वियों के यौनशोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में रोहतक की जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी बाबा राम रहीम की मदद करने के आरोप में DSP शमशेर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

तबीयत बिगड़ने पर डेरा प्रमुख को दिल्ली के AIIMS लेकर गए सुरक्षा अमले में वो तैनात थे, आरोप है कि दिल्ली से लौटते वक्त बाबा को एक स्पेशल गेस्ट से मिलवाया था. हरियाणा DGP ने DSP शमशेर सिंह को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.इस कार्रवाई के बाद उसकी सिक्योरिटी में तैनात बाकी पुलिसकर्मियों में हंडकंप मच गया है.

17 जुलाई को दिल्ली से आते वक्त की थी यह लापरवाही

मामला 17 जुलाई 2021 का है. इससे कुछ दिन पहले राम रहीम पेट में दर्द की शिकायत के बाद रातभर पेट पकड़कर बैठा रहा था.उसका सुबह 6 बजे PGIMS में चेकअप कराया गया था. यहां से कुछ टेस्ट के लिए दिल्ली AIIMS का सुझाव दिया गया तो 17 जुलाई को कड़ी सु़रक्षा में बाबा को दिल्ली ले जाया गया था. जिसकी सिक्योरिटी DSP शमशेर सिंह के हवाले थी.

DSP रैंक के ही एक अधिकारी ने अपने दो उच्चाधिकारियों को एक पत्र लिखकर डेरा प्रमुख को दिए गए VIP ट्रीटमेंट की जानकारी दी.DSP ने अपने उच्चाधिकारियों को बताया कि डेरा प्रमुख को एम्स में कुछ लोगों और महिलाओं से मिलवाया गया. इसके अलावा जब वह टेस्ट कराकर लौट रहा था, तब रास्ते में बार-बार गाड़ी को रोका गया और 2 महिलाओं को वाहन में बिठाया गया.

26 अगस्त को आ सकता है डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह हत्या में फैसला

डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में CBI कोर्ट 26 अगस्त को फैसला सुना सकता है.हत्या के इस केस में डेरा प्रमुख को मुख्य आरोपी माना गया है.

कोर्ट 26 अगस्त से पहले फैसला देने पर विचार कर रही थी और फैसले के दिन डेरा प्रमुख को भी कड़ी सिक्योरिटी में अदालत में पेश किए जाने का विचार बनाया गया था, लेकिन हरियाणा सरकार के वकीलों ने कोर्ट से अनुरोध किया कि डेरा प्रमुख की व्यक्तिगत पेशी से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी कराई जाए, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था.

आरोपी DSP ने दी थी सफाईः चंडीगढ़ से किसी VIP का आया था फोन

DSP की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में जब सुरक्षा का प्रभार संभाल रहे DSP शमशेर सिंह से पूछा गया तो उसने कहा कि चंडीगढ़ से किसी VIP का फोन आया था. साथ ही शिकायतकर्ता DSP ने यह आशंका भी जताई कि हो सकता है कि सभी को गुमराह करने के लिए चंडीगढ़ से किसी VIP का फोन आने की कहानी बनाई गई हो.

Ram Rahim Security DSP Suspend : हरियाणा में DSP को किया सस्पेंड, राम रहीम सुरक्षा को लेकर हुआ था विवादजेल मंत्री ने बयान जारी कर कड़ी कार्रवाई होने के बारे में कहा था

मामले में जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान जारी किया था कि डेरा प्रमुख की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं बरती जा रही है. जेल मैन्युअल में जिस तरह बाकी कैदी होते हैं, उसी तरह से डेरा प्रमुख भी एक कैदी है.

जिस तरह बाकी कैदियों को पैरोल लेने, बीमार होने पर इलाज कराने का अधिकार है, उसी तरह से डेरा प्रमुख को भी है.ऐसे गंभीर कैदियों का भारी सुरक्षा के बीच लाने ले जाने की जिम्मेदारी जेल अधिकारियों और पुलिस विभाग की होती है.

इलाज के दौरान उन्हीं लोगों को मिलने की अनुमति दी जाती है, जिनकी अनुमति मांगी गई है.इसके अलावा यदि कोई मिलता है तो यह गलत है.हम किसी की स्वतंत्रता और अधिकारों का हनन तो नहीं कर सकते, लेकिन अगर नियमों को नहीं माना गया है तो कड़ी कार्रवाई बनती है. Ram Rahim Security DSP Suspend

हरियाणा पुलिस पेपर लीक मामले में SIT को मिली बड़ी सफलता, जम्मु कश्मीर से 3 आरोपी हुए गिरफ्तार