The Chopal

हरियाणा में सांपों का तस्कर गिरफ्तार, सांप की क़ीमत एक करोड़

The Chopal , Haryana Sand Boa Snake Smuggler Arrested : राजधानी चंडीगढ़ पुलिस ने 2 मुंहे सांप को बेचने चंडीगढ़ पहुंचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद हुए सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 एक करोड़ रुपये आंकी जाती रही है. चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार जिस तस्कर को पकड़ा गया है उसके
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में सांपों का तस्कर गिरफ्तार, सांप की क़ीमत एक करोड़

The Chopal , Haryana 

Sand Boa Snake Smuggler Arrested : राजधानी चंडीगढ़ पुलिस ने 2 मुंहे सांप को बेचने चंडीगढ़ पहुंचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद हुए सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 एक करोड़ रुपये आंकी जाती रही है. चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार जिस तस्कर को पकड़ा गया है उसके द्वारा चंडीगढ़ में 15 लाख रुपए में सांप को बेचने को लेकर डील फाइनल हुई थी. बरामद किए गए गए सैंड बोआ सांप को दुर्लभ प्रजाति में गिना जाता है.

हरियाणा में सांपों का तस्कर गिरफ्तार, सांप की क़ीमत एक करोड़मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस को सांपों की तस्करी किए जाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी. इसको लेकर पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस में बुधवार रात्रि चंडीगढ़ सेक्टर 23 स्थित एक निजी अस्पताल के पास कॉन्स्टेबल को जाली ग्राहक बना कर भेजा.

पुलिस के बुने जाली ग्राहक जाल में तस्कर आ गया. फिर इसके बाद सैंड बोआ सांप के लिए डील हुई. 15 लाख रुपये में सांप को बेचने को लेकर डील फाइनल होने के बाद उसे दबोच लिया. सेक्टर 17 थाना पुलिस ने सांप को बेचने पहुंचे आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.

मनाली और कसोल में नशे में सांप के जहर का होता इस्तेमाल,

सांप तस्करी में गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब राज्य के जिले पठानकोट के रहने वाले रवि कुमार के रूप में हुई है. इस सांप के जहर का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश के मनाली और कसोल इलाके में नशे के तौर पर किया जाता है. बरामद हुए सांप के जहर की बूंदों को नशीले पदार्थों में मिक्स किया जाता है. इसके बाद नशे की काफी तेज डोज तैयार हो जाती है. sand boa snake smuggler arrested

JEE Main Exam 2021 : जेईई मेन की चौथे चरण की परीक्षा की तारीख बदली गई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, देखें