The Chopal

Gold Price Update: देश में आज से शादियों का सीजन शुरू, जानें क्या महंगे होंगे सोना- चांदी

   Follow Us On   follow Us on
"Gold Price Update","Gold Silver News","Gold Silver Price","Gold Silver Rate

Gold Price Update: देश में आज से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। और आज इस सीजन में पहला शुभ लग्न है। और भारत में हमेशा शादियों के सीजन में पीली धातु की मांग में भारी उछाल देखा जाता है। जिसके चलते सोने के भाव में भी उछाल दिखाई दे रहा है।     

बीते कारोबारी हफ्ते में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में कुछ तेजी देखी गई। बीते कारोबारी सप्ताह में सोना 672 रुपये तक प्रति 10 ग्राम की दर से तेज हुआ। हालांकि चांदी की कीमत में 34 प्रति किलो की दर से नरमी भी देखी गई। हालांकि अभी अपने ऑलटाइम हाई से सोना 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक और चांदी 18600 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता भी मिल रही है।

बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 52953 रुपये प्रति 10 ग्राम तक तो चांदी 61320 रुपये प्रति किलो तक के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी सप्ताह के कारोबार के आखिरी दिन 12 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52281 रुपये और चांदी 61354 तक के स्तर पर बंद हुई थी।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया सोना-चांदी का नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन भी है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में हल्की नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

बीते शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 59 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की दर से महंगा होकर 52953 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की दर सस्ता होकर 52894 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।

शुक्रवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी हल्की तेजी दर्ज की गई। चांदी 67 रुपये की उछाल के साथ 61320 रुपये प्रति किलो तक आ कर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1341 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 61253 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 59 महंगा होकर 52953 रुपये तक , 23 कैरेट वाला सोना 59 रुपया महंगा होकर 52741 रुपये तक , 22 कैरेट वाला सोना 54 रुपया महंगा होकर 48505  तक 18 कैरेट वाला सोना 44 रुपया महंगा होकर 39715 रुपये तक  और 14 कैरेट वाला सोना 35 रुपये महंगा होकर 30978 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना लगभग 3200 और चांदी 18600 रुपये तक मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3247 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये तक सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई दाम बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक भी चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18660 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो तक का है।

NCDEX पर गम के भावों में तेजी से ग्वार सीड में 23% तक उछाल, किसान जानें आगे क्या रहेगा हाल