The Chopal

Petrol Price Price: क्रूड ऑयल भाव के साथ-साथ जानें आज पेट्रोल-डीजल का रेट

   Follow Us On   follow Us on
Petrol-Diesel Rate Today

Petrol-Diesel Price Today 15th September 2022: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट में बीते कुछ समय से ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. परंतु बुधवार शाम के समय बंद हुए बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की तेजी दिखी है. इसके बावजूद भी क्रूड की कीमत 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर जारी हैं. क्रूड के दाम में ग‍िरावट का घरेलू बाजार में तेल की कीमत में कोई असर नहीं दिखा है. यहां पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने स्‍तर पर ही कायम बना हुआ हैं.

20 हज़ार करोड़ का पैकेज देने पर व‍िचार

सरकार की तरफ से तेल कंपन‍ियों के घाटे को पूरा करने के लिए 20000 करोड़ रुपये का पैकेज देने पर व‍िचार कर रही है. इससे आने वाले समय में एलपीजी स‍िलेंडर के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आ सकती हैं. 1 स‍ितंबर को तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती हुई थी. क्रूड में ग‍िरावट से तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और रसोई गैस में लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं.

शहर और तेल की कीमत ((Petrol-Diesel Price on 15th september)

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये 
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये 
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये 
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये 
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये 
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये 
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये 
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये 
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये 
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये 
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये 
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये 
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये 
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये 
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये

कैसे पता करें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये कीमत चेक करने की सुव‍िधा दी जाती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना पड़ेगा. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS किया जा सकता है.

Also Read: Mahindra Thar को टक्कर देगी Maruti की यह दमदार SUV, फीचर्स ज्यादा और क़ीमत कम

Also Read: मेड़ता आज के ताज़ा मंडी भाव 14 सितंबर 2022, देखें सभी फसलों का भाव