The Chopal

Business Idea : आज ही घर बैठें शुरू करें इन 8 में से एक बिजनेस, समय लगेगा कम होगी ज्यादा कमाई

Business Idea : आज के जमाने में पैसा कमाने के बहुत से तरीके मिल जाते है। कोई नौकरी के जरिए पैसे कमा रहा है तो कोई खुद का बिजनेस शुरू कर लाखों कमा रहा है। अगर आप भी नौकरी के साथ ही कोई मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करने को सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसे कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले है जिससे कि आप कम लागत और सबसे बड़ी बात घर से ही शुरू कर सकते है। आइए जान लेते है कि क्या है ये बिजनेस आइडिया...

   Follow Us On   follow Us on
Business Idea : आज ही घर बैठें शुरू करें इन 8 में से एक बिजनेस, समय लगेगा कम होगी ज्यादा कमाई

The Chopal :  Business Startup- अगर देखा जाए तो कोरोना काल के बाद से हमारे देश में बिजनेस का चलन काफी बढ़ गया है। अब लोग नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी शुरू करके डबल पैस कमा रहे है। पूरे देश में लोग बिजनेस के तमाम तरीके अपनाते हैं. देश भर में ऐसे कई बिजनेस हैं जो कम लागत में शुरू हो सकते हैं. ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्टार्टअप के बारे में जिसकी शुरूआत करके आप कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए विस्तार से जान लीजिए इन बिजनेस स्टार्टअप्स (Business Ideas)  के बारे में...

1. कॅापी पेन का बिजनेस

यह सालभर चलने वाला बिजनेस है क्योंकि स्कूलों और कॉलेज से लेकर दफ्तर तक हर जगह इनकी जरूरत रहती है। आज कल कॅापी पेन के बिजनेस (copy pen business)  में भी अच्छा मुनाफा है. इसकी शुरुआत आप 10 से 15 हजार की लागत के साथ कर सकते हैं.  

2. वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस 

हमारे देश में शादियों के सीजन में लगभग हर दिन शादी होती है। आजकल सब एक प्रोपर प्लानिंग के साथ शादी करना पसंद करते है। इस समय वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस (wedding planning business) काफी ज्यादा ट्रेंड में है. आप घर बैठे इस बिजनेस को कर सकते हैं. ये मोटी कमाई करने वाला बिजनेस है. 

3. लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस 

हर छोटे से बड़े काम के लिए मजदूरों की जरूरत पड़ती ही है। हालांकि आज कल सब काम मशीनों से होने लगे है। लेकिन उन मशीनों के संचालन के लिए भी मजदूर तो चाहिए ही।आज कल देखा जाता है कि कोई काम करने के लिए लेबर की जरूरत लगती है. ऐसे में आप लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस (labor contractor business) शुरु कर सकते हैं. इसमें कोई भी लागत नहीं लगती है. 

केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट

4. चाय का बिजनेस

चाय एक एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसे लोग चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी, सब को चाहिए ही होती है। चाय का बिजनेस (Tea business) एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बहुत कम लागत के साथ शुरु कर सकते हैं. भारत में हर दूसरा व्यक्ति चाय का शौकीन होता है. इसे शुरु करने के लिए 2 से 5 हजार तक का खर्च है. 

5. कपड़े भी बिजनेस 

यह सदाबहार चलने वाला काम है। कपड़े का भी बिजनेस (clothing business) शुरु करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं है. इसमें अच्छी खासी कमाई है. इसकी शुरुआत आप 10- 20 हजार से कर सकते हैं. 

6. टेंट हाउस का बिजनेस 

शादी ब्याह से लेकर हर प्रोग्राम में टेंट लगता ही है। टेंट हाउस का बिजनेस (tent house business) काफी अच्छा माना जाता है. ये कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है और इसमें ज्यादा रिस्क भी नहीं रहता है. 

7. ज्वेलरी का बिजनेस 

यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो ज्वेलरी का बिजनेस (jewelery business) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं. इस बिजनेस की शुरुआत आप घर बैठे भी कर सकते हैं. 

8. जनरल स्टोर 

यदि आप किसी छोटे बिजनेस से शुरु करना चाहते हैं तो जनरल स्टोर (general store) खोल सकते हैं. ये एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है.

ये पढ़ें - UP के इन जिलों में हाईवे होगा चौड़ा, 30 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण