The Chopal

Business Idea : आपके घर की छत आपको कमा के देगी 60 हजार रुपए हर महीने

   Follow Us On   follow Us on
Mobile Tower

THE CHOPAL: आज के इस महंगाई के टाइम में हर किसी को पैसे की जरूरत होती ही है.अगर आप भी अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसमें आप बिना 1 रुपये खर्च किए महीने के 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे है, Mobile Tower के बिजनेस के बारे में. अगर आपके पास खाली जमीन या 500 वर्गफुट की छत है तो आप किसी भी मोबाइल कंपनी से बात करके अपनी जमीन पर Mobile Tower लगवा सकते है और घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.  

Mobile Tower- 

मोबाइल कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अक्सर Mobile Tower लगाती ही रहती हैं. मोबाइल कंपनिया लोगों से उनकी खाली जमीन किराए पर लेती हैं और उस पर टावर लगाती हैं. इसके लिए वो जमीन के मालिक को महीने में 50 से 60 हजार रुपये तक भुगतान करती हैं. Mobile Tower लगवाने के लिए आपको सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेटर से बात करनी होगी.   

ये भी पढ़ें - Biporjoy Live Location Track: बिपरजॉय असर तटीय इलाकों में दिखना शुरू, अपने मोबाइल पर तूफान की लाइव लोकेशन इस तरह करें ट्रैक

Mobile Tower लगवाने के लिए आपके पास 2000 से 2500 वर्गफुट की जमीन होनी चाहिए. जबकि, छत के लिए लगभग 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ती है. जमीन की साइज उसके लोकेशन पर निर्भर करता है कि वो जमीन शहरी क्षेत्र में है या ग्रामीण क्षेत्र में है. साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा कि आपकी जमीन किसी हॉस्पिटल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हो और किसी भी घनी आबादी वाले क्षेत्र में ना हो. अब आप मोबाइल कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद Mobile Tower इंस्टॉलेशन कंपनी आपकी जमीन का जांच -पड़ताल करेगीं. अगर कंपनी को सब ठीक लगा तो कंपनी आपसे एक एग्रीमेंट साइन करवाएगी. जिसमें कंपनी से जुड़े नियम व शर्ते लिखें  होगें. साथ ही आपको उस जमीन का कितनी किराया दिया जाएगा ये भी लिखा होगा. 

ये भी पढ़ें - Cotton: लगातार गिरती जा रही कॉटन कीमतें, आइये जानें उत्तर भारत के नरमा भाव

आपके घर की मजबूती चेक करने के लिए एक स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट बनवाया जाएगा. इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर ही आपके छत पर टावर लगवाया जाएगा. अगर आपका घर या जमीन दो लोगों के नाम पर है तो आपको नो ऑब्जेक्शन पत्र लेना होगा. ताकि बाद में कोई विवाद ना हो. आपको अपने म्युनिसिपेलिटी से भी नो ऑब्जेक्शन पत्र लेना होगा. इसके अलावा आपके और कंपनी के बीच बांड पेपर एग्रीमेंट भी होगा. जिसमें नियम व शर्तें लिखा होगा.  सभी कंपनियां टावर लगवाने के अलग- अलग पैसे देती हैं. आप एक बड़े शहर में हैं और वो एक पॉश इलाका है तो आपको लाख रुपये भी मिल सकते है और अगर छोटे शहर में हैं तो 15000 से 60000 रुपये मिल सकते है.