The Chopal

Gold Rate : सोना लगातार चौथे दिन चमका, जानें आज क्या रहे रेट

   Follow Us On   follow Us on
Gold

THE CHOPAL (Gold Price) - अगर आप भी गोल्ड, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर भी है। इस कारोबारी सप्ताह के लगातार अब चौथे दिन भी GOLD और चांदी के भाव में बड़ी तेजी दर्ज भी की गई। इसके बाद गोल्ड उछलकर एकबार फिर 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये प्रति KG के पार पहुंच गया। हालांकि अब भी ऑलटाइम हाई से गोल्ड 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 12600 रुपये प्रति KG से भी अधिक सस्ती भी मिल रही है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और सिल्वर के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के अलग-अलग बाजारों के रेट से में अंतर दिखता भी है।

ALSO RAED - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

गुरुवार को गोल्ड 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 58341 रुपये प्रति KG के स्तर पर जाकर बंद भी हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुघवार को गोल्ड (Gold Price) 297 रुपये प्रति 10 GM की दर से मंहगा होकर 57902 रुपये प्रति 10 GM के स्तर पर बंद भी हुआ था। आपको बता दे की गुरुवार GOLD के साथ-साथ चांदी के मूल्य में भी तेजी दर्ज भी की गई। गुरुवार को SILVER 450 रुपये की तेजी के साथ 67311 रुपये प्रति KG पर बंद भी हुई। जबकि बुधवार को SILVER 980 रुपये की उछाल के साथ 66861 रुपये प्रति KG पर बंद भी हुई थी।

ALSO RAED - Rajasthan Breaking:राजस्थान के जानें- मानें Comedian Khyali पर बेहद गंभीर मुकदमा दर्ज, नशे के हालात में श्री गंगानगर की कोई महिला से बलात्कार के आरोप

14 से लेकर 24 कैरेट गोल्ड के आज के ताजा रेट - 

आपको बता दे की इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड 439 रुपया महंगा होकर करीब 58341 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड अब 438 रुपया महंगा होकर करीब 58107 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड अब 402 रुपया महंगा होकर करीब 53440 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड अब 330 रुपया महंगा होकर करीब  43756 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड अब 258 रुपया महंगा होकर करीब 34130 रुपये प्रति 10 GM के स्तर पर कारोबार भी कर रहा है।

ALSO READ - जयपुर: मोटे अनाज को लेकर राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर, गहलोत सरकार के इस कदम अब रेट में होगी बढ़ोतरी

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 500 तो चांदी 12600 रुपये मिल रही है सस्ती -

आपको बता दे की इस गिरावट के बाद गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से अब भी 541 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता भी बिक रहा है। आप कि जानकारी के लिए बता दे की पहले GOLD ने 2 FEB 2022 में अपना ऑलटाइम हाई भी बनाया था। बता दे की उस दिन गोल्ड 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला भी  गया था। वहीं बात करे चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 12669 रुपये प्रति KG की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति KG है।