The Chopal

Gold-Silver Rate: ग्लोबल बाजारों के दबाव से सोना व चांदी चमके। जानें आज के ताजा बाजार रेट

   Follow Us On   follow Us on
Gold Price Today

The Chopal, बिजनेस ब्यूरो, नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से ग्लोबल बाजार के दवाब से सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में हर दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल रहा है. आज 4 अप्रैल को भी सोने की कीमतों में कुछ तेजी देखने को मिल रही है.

वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी  है. बीते दिनों सोने ने मार्केट में नया रिकॉर्ड भी बनाया और 60,000 के लेवल को पार भी कर दिया है. इसके साथ ही चांदी की कीमतें भी 72,000 के लेवल तक भी पहुंच गई थीं. आज भी MCX पर सोने का भाव 60,000 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. आइए जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का बाजार भाव क्या है-

यह भी पढ़ें: भूजल संकट को लेकर मोदी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान, इस तरह दूर होंगी सिंचाई समस्या, किसानों को मिलेगा डबल फायदा  

देश में रिकॉर्ड लेवल पर है सोना-चांदी

MCX पर सोने का भाव आज 60,000 रुपये के पार भी पहुंच गया है. MCX पर सोना आज 0.70 % तक की तेजी के साथ 60,032 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गया है. इसके अलावा MCX पर आज चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को भी मिल रही है. यहां पर सिल्वर आज 0.15 % तक सस्ती भी हो गई है, जिसके बाद में सिल्वर का रेट 72,112 रुपये प्रति किलोग्राम तक के लेवल पर ट्रेड भी कर रहा है. 

किसान साथी ताजा मंडी भाव ओर खेती खबरों कर लिए यहाँ टच कर व्हाट्सप्प 🙏 पर जुड़े 

यह भी पढ़ें: Bank Alert: एक से अधिक बैंक खाता रखने वाले करें खबर पर गौर, इस तरह बढ़ सकती है आपकी परेशानी, जानें नियम 

24 कैरेट गोल्ड का रेट 

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर आज तक 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,480  रुपये प्रति 10 ग्राम तक के लेवल पर है. इसके अलावा हैदराबाद में 60,330 रुपये, मुंबई में 60,330 रुपये और बैंगलोर में 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के लेवल पर है. 

किसान साथी ताजा मंडी भाव ओर खेती खबरों कर लिए यहाँ टच कर व्हाट्सप्प 🙏 पर जुड़े 

News Hub