The Chopal

यदि आपका भी फंसा है इन 30 बैंकों में पैसा, RBI ऐसे दिलाएगा वापिस

RBI News : अगर आपके भी दादा-दादी या फिर माता-पिता का इन 30 बैंकों में से किसी एक बैंक में पुराना बैंक खाता है। ऐसा खाता जहां सालों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, या फिर अगर आपके परिवार का पैसा किसी बैंक खाते में फंसा है तो अब आप इसका इस्तेमाल पैसा क्लेम करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक सेवा इसमें आपकी मदद कर सकती है। आइए जान लेते है कि कैसे कर सकते है पुराने फंसे हुए पैसे क्लेम...

   Follow Us On   follow Us on
यदि आपका भी फंसा है इन 30 बैंकों में पैसा, RBI ऐसे दिलाएगा वापिस

The Chopal : अगर आपका या आपके जानने वालों को कोई ऐसा खाता है जो कि काफी समय से इस्तेमाल नही किया गया है और आपके पैसे उसमें फंसे है तो अब आप उन्हे आसानी से लकलवा सकते है। यह जानकारी रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दी गई है. कई बार ऐसा होता है कि हमारे दादा-दादी या किसी का भी पुराना खाता है, लेकिन सालों से ट्रांजेक्शन न होने की वजह से या किसी अन्य कारणों की वजह से उसमें पड़ा पैसा ग्राहक निकाल नहीं पाते हैं. 

अब आपकी इस समस्या का समाधान रिजर्व बैंक द्वारा किया गया है जिसमें RBI की तरफ से एक ऐसा पोर्टल पेश किया गया है, जिसमें आप पुराने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स (Unclaimed Deposits) से पैसा निकाल सकते हैं. आरबीआई की तरफ से 30 बैंकों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें से आप पैसा निकाल सकते हैं. 

उद्गम पोर्टल की शुरूआत

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने कहा है कि 30 बैंक लोगों को UDGAM portal के माध्यम से अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है. फिलहाल अभी 30 बैंकों को इसमें शामिल किया गया है जल्द ही आरबीआई अन्य बैंकों को भी इस पोर्टल में शामिल कर देगा. 

जान लें क्यों रखा गया है UDGAM नाम?

इस पोर्टल  का नाम ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन’ (UDGAM) रखा गया है. इस पोर्टल पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करके पुराने फंसे पैसे को वापस प्राप्त कर सकते हैं. इसका पोर्टल के जरिए आपको एक ही स्थान पर कई बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स और अकाउंट को ढूंढने की सुविधा मिल जाएगी. 

किन-किन बैंकों का नाम है लिस्ट में शामिल?

भारत के केंद्रीय बैंक ने बताया है कि उद्गम पोर्टल (UDGAM portal) से अब तक करीब 30 बैंकों को जोड़ा जा चुका है. इनमें एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे सरकारी बैंक तो शामिल हैं. इसके साथ ही प्राइवेट बैंकों की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड समेत कई बैंकों का नाम शामिल है. 

42,270 करोड़ के अनक्लेम्ड डिपॉजिट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि इस पोर्टल पर 4 मार्च तक 30 बैंक जुड़ चुके हैं. बाकी के बचे हुए बैंकों को भी जल्द ही जोड़ लिया जाएगा. इन 30 बैंकों पास टोटल अनक्लेम्ड डिपॉजिट का करीब 90 प्रतिशत जमा है. आप इस पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स एंटर करनी होंगी. देश के अलग-अलग बैंकों में मार्च 2023 तक कुल 42,270 करोड़ रुपये की राशि अनक्लेमड (unclaimed amount) पड़ी है.

ये पढ़ें - UP के इस जिले में होगी जमीन अधिग्रहण, 600 किसानों से लिया जाएगा सहमति पत्र