The Chopal

अगर बैंक में रखना हैं अपना पैसा सुरक्षित, तो जरूर माननी होगी RBI की ये गाइडलाइन

RBI -आपको बता दें कि अगर आप बैंक में अपने पैसे सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस खबर को पढ़ना लाभदायक होगा। वास्तव में, कुछ विशेष प्रकार के टेक्स्ट मैसेजेस को देखते ही डिलीट कर देना चाहिए अगर आप अपने बैंक अकाउंट को चोरी से बचाना चाहते हैं. आज हम आपको इस खबर में यह जानकारी देंगे..

   Follow Us On   follow Us on
If you want to keep your money safe in the bank, then you will definitely have to follow these guidelines of RBI.

Bank Fraud: दैनिक रूप से आपके स्मार्टफोन पर कई तरह के मैसेज आते हैं, जिनमें बैंक, लोन और अन्य संबंधित प्रस्तावों की सूचना दी जाती है। कुछ लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, कुछ लोग इन्हें ध्यान से पढ़ते हैं, और कुछ लोग इन पर रिस्पॉन्स देते हैं। हम आज आपको कुछ विशिष्ट टेक्स्ट मैसेज बताने जा रहे हैं जो आपको देखते ही डिलीट कर देना चाहिए अगर आप अपने बैंक अकाउंट को चोरी से बचाना चाहते हैं। 

ये पढ़ें - GST Return : जीएसटी रिटर्न को लेकर अब बदल गया ये नियम, मोदी सरकार ने दिया नए वर्ष का गिफ्ट 

प्री अप्रूव्ड लोन-

कई बार आपको मैसेज आता है कि फलाने बैंक की तरफ से आपको लोन दिया जा रहा है और इसके लिए आपको डॉक्यूमेंटेशन वगैरह की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपको भी फोन पर ऐसे मैसेज मिलते हैं तो इन्हें नजरअंदाज करके डिलीट करने में ही भलाई है क्योंकि अगर आप इन पर रेस्पॉन्ड करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि आप के साथ फ्रॉड हो जाए.

बैंक ऑफर का झांसा-

आपको ऐसे मैसेज भी प्राप्त होते होंगे जिनमें ऐसी जानकारी दी जाती है कि आपकोबैंक अकाउंट खुलवाने पर या फिर कोई स्कीम लेने पर बड़ा फायदा मिलेगा. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यकीन मानिए इन्हें नजरअंदाज करने में ही आपकी भलाई है.

इंस्टेंट कैश लो-

अगर आपको बैंक की तरफ से इंस्टेंट कैश लोन ऑफर किया जा रहा हैऔरइसके लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया बताया जा रहा है तो यह शेख की बात है क्योंकि जरूरी नहीं कीजो मैसेज आपको भेजा जा रहा है वह किसीवेरीफाइड माध्यम से आ रहा होइसके पीछे साजिश भी हो सकती है.

ओटीपी शेयर करने की बात-

अगर आपको कोई ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ है जिसमें ओटीपीशेयर करने की बात कही जा रही है तो ऐसा करने की भूल न करें इससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट में रखी हुई रकम पल भर में गायब हो सकती है.

ये पढ़ें - Bank Locker : RBI ने जारी की बैंक लॉकर के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइन, नए साल से लागू होगें नियम