Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर खोल सकते हो फूड स्टाल, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

Food Stall at Station:रेलवे प्लेटफॉर्म भारतीयों का सबसे लोकप्रिय साधन हैं। सबसे ज्यादा लोग ट्रेन में सफर करते हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे में इन स्टेशनों पर फूड स्टॉल लगाना एक बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता हैं। तो आइए जानते हैं कि आप ये फूड स्टॉल कैसे खोल सकते हैं...

   Follow Us On   follow Us on
You can open a food stall at the railway station, know the complete process

The Chopal : How to Open Food Stall at Station: करीब ढ़ाई करोड़ से ज्यादा लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं. वहीं, देश में कुल 7325 स्टेशन हैं. ऐसे में इन स्टेशनों पर फूड स्टॉल लगाने वाले लोग चाय, पानी, बिस्कुट और कॉफी बेच कर तगड़ी कमाई करते हैं.

रेलवे स्टेशन पर कैसे खोलें फूड स्टॉल, कितना देना पड़ता है किराया-

भारत में एक साथ सबसे अधिक लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं. करीब ढ़ाई करोड़ से ज्यादा लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं. वहीं, देश में कुल 7325 स्टेशन हैं. ऐसे में इन स्टेशनों पर फूड स्टॉल लगाने वाले लोग चाय, पानी, बिस्कुट और कॉफी बेच कर तगड़ी कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें - UP News : यूपी के बिजली उपभोक्ताओं की हुई मौज, अब बिजली बिल का झंझट होगा खत्म 

हम जब भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो देखते हैं कि बड़े स्टेशन से लेकर छोटे हॉल्ट तक पर कई फूड और बुक स्टॉल खुले हुए होते हैं. इन स्टॉल्स पर चाय, नमकीन, बिस्कुट, पानी और अन्य फूड आइटम (food item) खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इससे इन दुकानदारों की रोज हजारों रुपये की कमाई होती है. अब कई पढ़े- लिखे युवा भी स्टेशन पर स्टॉल लगा रहे हैं.

इसका किराया कम होता है -
स्टेशन पर स्टॉल खोलने के लिए भारतीय रेलवे टेंडर जारी (Indian Railways tender issued) करता है. इस टेंडर के जरीए आवेदन देकर आप स्टेशन पर दुकान लगाने का लाइसेंस हासिल कर सकते हैं. खास बात यह है कि रेलवे स्टेशन पर अलग- अलग स्टॉल खोलने में अलग- अलग लागत आती है. साथ ही रेलवे स्टॉल की साइज और लोकेशन के हिसाब फीस लेता है. बुक स्टॉल, फूड स्टॉल और चाय-काफी स्टॉल खोलने के लिए अनुमानित लागत करीब 40 हजार से 3 लाख तक आती है. हालांकि, ये लागत शहर और वहां स्थित स्टेशन पर निर्भर करता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) छोटे स्टेशनों पर छोटे स्टॉल का भी डेंटर जारी करता है. इसका किराया कम होता है.

इनकी पड़ेगी जरूरत -

अगर आप रेलवे स्टेश पर बुक स्टॉल (Book stall at railway ) या फूड स्टॉल (food stall) खोना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और फोटो आदि होना चाहिए. इसके बाद आप IRCTC और इंडियन रेलवे की साइट पर टेंडर सेक्शन में विजिट करें. यहां से आपको संबंधित रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी. रेलवे की साइट पर आपको टेंडर में किराया और अन्य तमाम शर्तों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें - UP की 2 रेल लाइनें होगी डबल पटरी, बढ़ जाएगी सुपरफास्ट रफ्तार, कैबिनेट से मिली मंजूरी