The Chopal

LIC: एलआईसी में मात्र एक बार प्रीमियम करवाए और मिलेगें सारी उम्र 50 हजार रूपए

   Follow Us On   follow Us on
एलआईसी में मात्र एक बार प्रीमियम करवाए और मिलेगें सारी उम्र 50 हजार रूपए

THE CHOAPL: आपको बता दे की एलआईसी की तरफ से ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं भी दी जाती हैं। आज हम आपको LIC की ऐसी पेंशन योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको हर माह पेंशन का फायदा भी मिलता है। आपको LIC की इस शानदार स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना भी होता है और आपको मात्र 40 वर्ष की आयु से ही पेंशन का फायदा मिलना शुरू भी हो जाता है। आपको बता दे की LIC की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना है।  

ALSO READ - Gold Price: विवाह के सीजन में फिर से महंगा हुआ सोना और चांदी, जाने आज का ताज़ा भाव 

सिंगल प्रीमियम प्लान है 

LIC की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते वक्त  ही एक बार प्रीमियम देना भी होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती भी रहेगी। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा भी दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान भी है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू भी हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

ALSO READ - PNB बैंक ग्राहको को बहुत बड़ा झटका, पैसे न निकलने पर भी देना होगा चार्ज 

खासियत-

1 -इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 40 वर्ष है और अधिकतम 80 वर्ष है. 
2 -इस पॉलिसी में पूरी जिंदगीभर पेंशन का फायदा भी मिलता है। बता दे की इस सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से 6 माह बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है। आपके पास में हर माह कम से कम 1 हजार रुपये पेंशन पाने का ऑप्शन भी है। 

कितनी मिलेगी पेंशन?

आपको बता दें इस सरल पेंशन योजना में आप मिनिमम 1 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं. आपकी आयु 40 वर्ष है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको हर वर्ष 50250 रुपये मिलने शुरू भी हो जाएंगे जो आजीवन भी मिलेंगे. इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 % की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल भी जाती है। 

लोन की सुविधा का भी मिलेगा फायदा

LIC की इस पेंशन का फायदा है कि आप इस पर लोन का भी फायदा भी ले सकते हैं. अगर आपको कोई भी गंभीर बीमारी है तो आप उसके इलाज के लिए पैसा भी ले सकते हैं. इस पेंशन प्लान के साथ में आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी दी जाती है. पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 % हिस्सा वापस कर दिया जाता है. योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.