The Chopal

Onion Rate : प्याज़ भाव नहीं छू पाएगा आसमान, सरकार की ये तैयारी

Government Plan to Control Onion Price : प्याज के भाव भी सोने की तरह ही घटते-बढ़ते रहते है। जब इसकी कीमतें बढ़ जाती है तो आम लोगों के लिए इसे खरीद पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब सरकार ने इसकी कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। आइए नीचे खबर में जान लेते है विस्तार से...

   Follow Us On   follow Us on
Onion Rate : प्याज़ भाव नहीं छू पाएगा आसमान, सरकार की ये तैयारी

The Chopal : Government Plan to Control Onion Price- पहले प्याज की कीमतों (onion price) ने लोगों को खूब रूलाया है। लेकिन अब प्याज को लेकर सरकार (Onion Price) ने नया प्लान बना लिया है, जिससे कि इसकी कीमतों में इजाफा न हो. देशभर में प्याज की पर्याप्त मात्रा है, जिसको देखते हुए सरकार ने किसानों की ज्यादा कमाई कराने का प्लान बनाया है.

सरकार इस साल अपने बफर स्टॉक (buffer stock) के लिए पांच लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है. इसका उपयोग कीमत बढ़ने की स्थिति में उसे काबू में करने के लिए किया जा सकता है. यानी कि इस बार प्याज की कीमतें आम जनता को परेशान नहीं करेंगी. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से एनसीसीएफ (National Cooperative Consumers Federation of India Ltd.) और नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कॉअपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लि.) जैसी एजेंसियां​प्याज की खरीद करेंगी.

पिछले साल वाले बफर स्टॉक में से एक लाख टन अभी भी बाकी

बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों (Food and Consumer Affairs) के मंत्रालय ने पिछले साल पांच लाख टन का बफर स्टॉक बनाया था. इसमें से एक लाख टन अभी भी उपलब्ध है. सूत्रों ने कहा कि अपने ‘बफर स्टॉक’ से रियायती दर पर प्याज बेचने के सरकार के फैसले से कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिली है.

31 मार्च तक है प्रतिबंध 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस महीने यानि कि मार्च के अंत में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाने (Removal of ban on onion export) पर फैसला लेगी. यह रोक 31 मार्च तक है. सरकार की बफर स्टॉक बनाने की योजना 2023-24 में प्याज के उत्पादन में गिरावट के अनुमान के बीच आई है.

कृषि मंत्रालय ने किया ये बयान जारी

कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के गुरूवार को जारी किए बयान के मुताबिक प्याज का उत्पादन (onion production) 2023-24 में लगभग 254.73 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह लगभग 302.08 लाख टन था. महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान 3.12 लाख टन की उपज कम होने से कुल उत्पादन में यह गिरावट आने की आशंका है. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में प्याज का उत्पादन 316.87 लाख टन रहा था.

कुछ देशों में निर्यात को मिली मंजूरी

भारत सरकार ने हाल ही में कुछ देशों को प्याज निर्यात करने को मंजूरी (Approval to export onion) दे दी है. नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिए भूटान, बहरीन और मॉरीशस को 4,750 टन प्याज निर्यात की अनुमति दे दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि भूटान को 550 टन, बहरीन को 3,000 टन और मॉरीशस को 1,200 टन प्याज के निर्यात की अनुमति है.

ये पढ़ें - Dwarka Expressway पर बनाई जाएगी सर्विस रोड, इन 4 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण