The Chopal

NCR में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों की लगी होड़, 3 दिनों में हुआ 7200 करोड़ का सौदा

NCR News : DLF ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को पेश किया है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. ये प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च फेज में 72 घंटों के अंदर पूरी तरह बिक गया.
   Follow Us On   follow Us on
NCR में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों की लगी होड़, 3 दिनों में हुआ 7200 करोड़ का सौदा

The Chopal (नई दिल्ली) : रियल्टी सेक्टर की प्रमुख कंपनी DLF ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में अपनी परियोजना की सौगात से पहले (Pre-Launch) 3 दिन में 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. हैरानी की बात यह है कि ये प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च फेज में 72 घंटों के अंदर पूरी तरह बिक गया.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं. पिछले साल मार्च में DLF ने तीन दिन में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक में 1,137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे. इनकी कीमत सात करोड़ रुपये और उससे अधिक थी.

72 घंटे में बिके सारे अपार्टमेंट

अब DLF ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को पेश किया है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. DLF ने कहा कि इस योजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं.

इस परियोजना में 7 टावर में 1,113 लक्जरी निवास स्थान शामिल होंगे. इनमें 4 BHK अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, DLF होम डेवलपर्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर, आकाश ओहरी ने कहा कि तेजी से प्री-लॉन्च सेल में सारे फ्लैट बिकने से यह पता चलता है कि DLF के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की मांग बढ़ रही है.

ओहरी ने कहा, “बल्क बुकिंग को रोकने के लिए, प्रत्येक खरीदार को सिर्फ एक यूनिट और 50 लाख रुपये की बुकिंग राशि आवंटित की गई थी, जबकि इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 10 लाख रुपये है लेकिन इससे ज्यादा राशि ली गई. इस बिक्री का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा प्रवासी भारतीयों (NRI) से आया.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अभी और सताएगी सर्दी, मौसम विभाग ने दी ताजा जानकारी