The Chopal

RBI News : मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, आने वाले दिनों में बांटेगी 35 हजार करोड़ रुपये, जाने किन लोगों को मिलेगा रुपया

   Follow Us On   follow Us on
मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

THE CHOPAL - भारत के वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लेकर वक्त-वक्त  कई बड़े कदम उठाएं भी जाते हैं. इस वक्त पर बैंकों में करोड़ों रुपया ऐसा पड़ा है, जिसको कोई भी लेने वाला भी नहीं है। आरबीआई ने यह कहा कि देश के हरेक जिले में बैंक बिना दावे वाली जमा के टॉप 100 खातों का निपटान करने के लिए 100 दिनों तक एक विशेष अभियान भी चलाएगा. RBI ने अपने एक बयान में यह कहा कि बैंकों का यह अभियान एक जून, 2023 से शुरू भी होगा.

ये भी पढ़ें - Kheti Badi: गहलोत सरकार ग्रीन हाउस के लिए किसानों को दे रही बंपर सब्सिडी 

100 दिनों तक चलाया जाएगा अभियान

बैंक खातों में 10 वर्ष तक निष्क्रिय पड़ी हुई राशि को बिना दावे वाली जमा राशि कहा जाता है. लंबे वक्त तक दावा नहीं किए जाने पर बैंक इन खातों को रिजर्व बैंक के 'जमाकर्ता शिक्षण एवं जागरूकता' कोष में स्थानांतरित कर भी देते हैं. इस प्रकार के खातों के निपटान के लिए देश के हरेक जिले में सभी बैंक 100 अग्रणी खातों को चिह्नित करेंगे. यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा.

पोर्टल -

RBI ने हाल ही में बिना दावे वाली जमाओं के निपटारे के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल बनाने की भी घोषणा भी की थी. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों ने फरवरी, 2023 तक बिना दावे वाली लगभग 35 हजार करोड़ रुपये की राशि RBI को ट्रांसफर की थी. यह राशि उन खातों में जमा थी जिनमें 10 साल या उससे अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ. बिना दावे वाली राशि 10.24 करोड़ खाते से जुड़ी थी.

अनक्लेम्ड राशि

जानकारी के मुताबिक ये राशि उन लोगों की है जो अपने चालू या बचत खातों को बंद करने में विफल रहे हैं या फिर मैच्योर एफडी को भुनाने के लिए बैंकों को सूचित करने में विफल रहे हैं. मृतक जमाकर्ता जिनके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बैंक या बैंकों के खिलाफ दावा दायर करने में विफल रहे हैं. ऐसे लोगों की अमाउंट बैंकों में ऐसे ही रखी है.

आरबीआई -

आरबीआई (RBI) ने पिछले माह यह कहा था कि तीन-चार महीने में इससे संबंधित एक केंद्रीकृत पोर्टल तैयार किया जाएगा। इससे जमाकर्ता और लाभार्थी व‍िभ‍िन्‍न बैंकों में पड़ी बिना दावे वाली जमा राशि के बारे में जानकारी ले सकते हैं. एफएसडीसी की 27वीं बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास समेत सभी वित्तीय क्षेत्रों के नियामक शामिल हुए. यह 2023-24 का बजट पेश किये जाने के बाद एफएसडीसी (FSDC) की पहली बैठक थी.