The Chopal

भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले आई भारी कमी , सोना-चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई

Dollar vs Rupees: डॉलर के मुकाबले रुपया पांच हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ हैडॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 4 महीने की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोना-चांदी के रेट भी लुढ़के,जाने पूरी जानकारी 
   Follow Us On   follow Us on
सोना-चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. HDFC सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना 574 रुपया फिसल कर 57155 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 2113 रुपए की गिरावट आई है और यह  68133 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. 

THE CHOPAL (Digital Desk) - आप को बता दे की इस हफ्ते के पहले दिन रुपए में भारी गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 1.1 %  कमजोर भी हुआ. यह चार महीने की सबसे बड़ी दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 89 पैसे कमजोर होकर 82.73 के स्तर पर जाकर बंद हुआ.यह एक महीने का सबसे निचला स्तर भी है. रुपए में आज गिरावट इसलिए आई है, क्योंकि डॉलर इंडेक्स मजबूत भी हुआ है. डॉलर इंडेक्स फिर से 103 के पार पहुंच गया है और यह 103.13 के स्तर पर है. रिपोर्ट के अनुसार , डॉलर इंडेक्स में मजबूती से Gold चार हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है.

सोने के रेट -


दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. HDFC सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना 574 रुपया फिसल कर 57155 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 2113 रुपए की गिरावट आई है और यह  68133 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. 

ALSO READ - Post Office: भारतीय डाक की इस स्कीम में 10 लाख निवेश का मिलेगा 4 लाख का सरकार द्वारा गारंटीड ब्याज, जानें पूरी योजना


फेडरल रिजर्व पर अग्रेसिव रुख का दबाव बढ़ा -


बाजार के जानकारों का कहना है कि 1 फरवरी को फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. फेड प्रमुख ने कहा था कि महंगाई में कमी आ रही है. रोजगार (US Job Data) को लेकर जो ताजा रिपोर्ट आई है, उसके बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व को फिर से अग्रेसिव रुख अपनाना होगा. नोमुरा का मानना है कि मार्च में फिर से इंटरेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी संभव है.


स्पॉट गोल्ड एक महीने के निचले स्तर पर -


फेड के अग्रेसिव रुख की बढ़ती संभावनाओं के कारण ही 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 2.6 फीसदी मजबूती के साथ 3.62 के स्तर पर पहुंच गई है. डॉलर इंडेक्स 103 के पार पहुंच गया है. सोना-चांदी  में गिरावट आई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1865 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है जो एक महीने का निचला स्तर है.

अभी रुपए में और गिरावट संभव -

IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया पांच हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. उनका मानना है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में रुपए में गिरावट जारी रह सकती है. रुपया फिर से 83 के पार पहुंच सकता है. 83.10 के स्तर पर मजबूत अवरोध है और वहां से रुपए में बाउंस बैक आ सकता है.

ALSO READ - Commodity: ग्वार, ग्वार गम, जीरा और धनिया में रही तेजी या मंदी, जानिए आज सुबह की ताज़ा अपडेट


 

News Hub