The Chopal

Post Office: भारतीय डाक की इस स्कीम में 10 लाख निवेश का मिलेगा 4 लाख का सरकार द्वारा गारंटीड ब्याज, जानें पूरी योजना

   Follow Us On   follow Us on
भारतीय डाक की इस स्कीम मिलेगा 4 लाख का ब्याज
आप को बता दे की भारत की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में इस स्‍कीम को और भी आकर्षक बना दिया है. इस स्कीम में अब डिपॉजिट की सीमा दोगुनी कर दिया गया हैं।

THE CHOPAL (Post Office Scheme) - अगर आप भी  स्‍माल सेविंग्‍स करके गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न का बेहतर ऑप्‍शन हैं. पोस्ट ऑफिस की इन स्‍कीम्‍स पर में निवेशकों को सरकार की तरफ से निर्धारित ब्‍याज भी मिलता है और मार्केटमें होने वाले उतार-चढ़ाव का इन निवेश पर कोई असर नहीं होता है. हर तिमाही पर ब्‍याज दरों की समीक्षा भी की जाती है. आप को बता दे की  Post Office भी कई तरह की डिपॉजिट स्कीम्स ऑफर करता रहता है. इनमें से एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की तरफ से सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम भी है. सीनियर सिटीजन अपने फंड का पोस्ट ऑफिस की इस स्‍कीम में निवेश कर गारंटीड मुनाफा भी कमा सकते हैं। आप को बता दे की भारत की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में इस स्‍कीम को और भी आकर्षक बना दिया है. इस स्कीम में अब डिपॉजिट की सीमा दोगुनी कर दिया गया हैं।  पहले इस स्कीम में 15 लाख रुपये ही निवेश होते थे लेकिन अब सीनियर सिटीजन SCSS  30 लाख रुपये तक निवेश इस स्कीम में कर सकेंगे.

ALSO READ - कच्चे तेल के कारोबार में तेजी - मंदी के बीच भारत में तेल कंपनियों ने आज के रेट किए जारी, जाने अपने शहर में दाम

₹10 लाख पर डिपॉजिट मिलेगा ₹4 लाख ब्‍याज - 
 
पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार , सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में अकाउंट की मैच्‍योरिटी खाता खुलवाने की तारीख से 5 साल बाद ही होती है. आप को बता दे कि 1 जनवरी 2023 से SCSS स्कीम कि जरिए अब  8 फीसदी सालाना ब्‍याज भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप  इस स्कीम में  10 लाख रुपये का निवेश भी करते हैं, तो मैच्‍योरिटीज पर यह रकम 14 लाख रुपये होगी. यहां आपको इस स्कीम से ब्याज के रूप में 4 लाख रुपये का मुनाफा भी हो रहा है. 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम कौन खुलवा सकता है अकाउंट - 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में  60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई  व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है. आप की जानकारी के लिए बता दे की अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन वह 60 साल से कम  है और वो VRS ले चुका है तो वह भी यह  SCSS का खाता खुलवा सकता है. लेकिन उन के लिए शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह खाता खुलवाना होगा और बता दे की इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से कम ही होना चाहिए. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के जरिए  डिपॉजिटर अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा खाता भी रख सकता है. आप को बता दे की  1 लाख से कम रकम के साथ भी आप अकाउंट कैश में खुलवाया जा सकता है लेकिन उससे ज्यादा रकम के लिए आप को चेक ही इस्तेमाल करना होगा.

ALSO RAED - Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के मुताबिक अगर गंदगी में पड़ी ये चीजे दिखे तो उठा ले, ऐसे चमक उठेगी किस्मत

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 80C में मिलेगा टैक्‍स डिडक्‍शन -  

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम अकाउंट में डिपॉजिट पर टैक्‍स डिडक्‍शन का भी आपको फायदा मिलता है. आप को इस स्कीम तहत इन्वेस्टमेंट पर सेक्शन 80C तहत के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा ले सकते हैं। सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम में ब्‍याज से होने वाली इनकम पर टैक्‍स भी लगता है. अगर आपकी सभी SCSS की ब्‍याज की इनकम 50,000 रुपये सालाना से ज्‍यादा हो भी जाती है। 

प्रीमैच्योर क्लोजर के समझ लें नियम - 

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम में अकाउंट होल्‍डर प्रीमैच्योर क्लोजर भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप पोस्ट ऑफिस केवल अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अगर अकाउंट क्लोज करगे डिपॉजिट का 1.5 फीसदी तक काटेगा, वहीं 2 साल बाद बंद करने यह डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाएगा. सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम में की मैच्योरिटी होने के बाद आप अकाउंट को और तीन साल के लिए आप बढ़ा भी सकते हैं। 

ALSO READ - राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए खास है फरवरी का महीना,सभी पार्टियों के लिए अहम