The Chopal

Wheat Flour Rate: सरकारी नीलामी से आटा इतना सस्ता, गेहूं के रेट भी टूटे, जानें आगे क्या रहेगा मंडियों का हाल

   Follow Us On   follow Us on
सरकारी नीलामी से आटा इतना सस्ता

THE CHOPAL (Atta Price) - आम जनता के लिए अब महंगाई के मोर्चे पर बहुत राहत की खबर भी है। बता दे की कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर महंगाई के आंकड़ों में अब गिरावट के बीच आटे के मूल्य सस्ते भी हुए हैं। आपको बता दे की गेहूं के दाम भी गिरे हैं, जिससे बाजार में अब आटे का दाम भी नीचे आया है। आपको बता दे की गेहूं के भाव अब 10-12 रुपये तक कम भी हुए हैं। बता दे की साथ ही आटे के दाम भी कम हुए है। बता दे की बाजार में अब आटा 22-24 रुपये प्रति KG के दाम पर बिक भी रहा है. हालांकि, इसके नीचे मूल्य आने की कोई संभावना कम जताई भी जा रही है.

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

गेहूं के नए फसल की आवक अब शुरू भी हो गई है। इस बार गेहू की पैदावार अच्छी रही है। फिलहाल मौसम का कोई खास असर गेहूं की फसल पर देखने को नहीं मिला है। माना यह जा रहा है कि फसल के दाम MSP के ऊपर भी रह सकते हैं। आपको बता दे की आटा मार्केट में पैकेज आइटम का हिस्सा 3-4 फीसदी है।बता दे की ऐसी अपील है कि ब्रांडेड आटा उत्पादक कंपनियां भी मूल्यों में आई गिरावट को देखते हुए ग्राहकों को राहत भी पास करें।  

आटा एक्सपोर्ट से अब प्रतिबंध हटाने की मांग -

आप को बता दे की आटा एक्सपोर्ट से अब प्रतिबंध हटाने की मांग भी हो रही है। अब गेहूं एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध जारी रखने की सिफारिश भी हो रही है. जानकारी के अनुसार फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गेहूं की छठवीं नीलामी में 23 इलाकों में 611 डिपो से 10.69 LMT गेहूं भी आया हैं। आपकजो बता दे की इसमें 970 बिडर्स के बीच 4.91 LMT गेहूं भी बिका है। 

ALSO READ - Weather Update:राजस्थान में होगी झमाझम बरसात, IMD का पूरे प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी, जाने अपडेट

आटे के दामों -

आपको बता दे की यह अंदाजा लगाया भी जा रहा था कि आटे के मूल्यों पर जल्द ही राहत भी मिल सकती है। बता दे की FEB महीने में व्हीट OMSS यानी कि ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के ताजा अपडेट पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के CMD अशोक केके मीणा के अनुसार आने वाला वक्त में रीटेल मार्केट में गेहूं की कीमतें नीचे भी आ सकती हैं। मीणा के अनुसार मौजूदा हाल में गेहूं की फसल अच्छी भी रही है. इसके अलावा खरीद भी नॉर्मल ही रहेगी. इस बार खरीद 300-400 लाख मीट्रिक टन रहने की उम्मीद भी है। आपको बता दे की अशोक केके मीणा के अनुसार  1 अप्रैल तक 113 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रह सकती है।