The Chopal

Chanakya Niti: इंसान को ये चीज सहना होता हैं जहर के समान, कभी न करे ये गलती

   Follow Us On   follow Us on
Chanakya Niti, Chanakya Niti ka Gyan, Success Niti, Success Gyan, Chanakya Niti gyan, Chanakya Niti motivational quotes, Chanakya Niti for Success, Motivational quotes by Chanakya Niti, Chanakya Niti in hindi, चाणक्य नीति, चाणक्य नीति नीति, चाणक्य नीति ज्ञान religion spiritual hindi news,

THE CHOPAL: आचार्य चाणक्य अपनी किताब चाणक्य नीति के कारण से पूरी दुनिया में जाने भी जाते हैं. इस किताब में उन्होंने मनुष्य के जीवन को लेकर बहुत बड़ी बातें भी बताई हैं. लोगों का यह मानना है कि अगर कोई इंसान चाणक्य नीति के नियमों को मान ले तो उसका जीवन सफल भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें - 100 सीटें तो हम हारे हुए है सीएम गहलोत, जानिए पूरा गणित 

आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब चाणक्य नीति में कई ऐसी बातों को भी जिक्र किया है, जिनसे मनुष्य को हमेशा ही दूर रहना चाहिये. आचार्य चाणक्य अपनी किताब में कहते हैं कि जीवन में कभी भी एक चीज़ को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप की छवि भी ख़राब होती है और आप कभी खुश नहीं रह पाते हैं.

ना सहे ये चीज़

आचार्य चाणक्य के अनुसार अपमान का घूंट जहर से भी अधिक कड़वा होता है. इसे किसी भी इंसान को काभी भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिये. कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं जब आप को मज़बूरी में अपमान सहना भी पड़ता है लेकिन इसके बाद आप पूरे जीवन घूटकर ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें - राजस्थान की छोरी को मिला जापानी IIT कंपनी करीब 45 लाख रुपये का पैकेज 

चाणक्य नीति में यह कहा गया है कि अगर कोई एक बार आप को अपमानित करता है तो आप उसे नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन अगर कोई बार बार आपको अपमान करें तो उसका जवाब जरुर देना चाहिये क्योंकि बिना कारण  से अपमान सहना गलत भी है. चाणक्य नीति में यह कहा गया है कि बार बार अपमान सहने वाले इंसान का समाज में ओहदा भी कम भी होता है और लोग उसे नापसंद करने भी लगते हैं. ऐसे में अगर कोई आप को अपमानित कर रहा है तो उसे रोक देना जरूरी है.