100 सीटें तो हम हारे हुए है सीएम गहलोत, जानिए पूरा गणित

   Follow Us On   follow Us on
cm gahlot

THE CHOPAL : जयपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को CM अशोक गहलोत ने एक नसीहत भी दी है. अशोक गहलोत ने यह कहा कि जिंदगी में अगर आगे भी बढ़ना है तो एक बात याद रखना. जब हाइकमान कोई फैसला दे तो दुख भी तो होता है कि टिकट नहीं मिला या इच्छा भी पूरी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें - गुजरात में दिखा 'बिपरजॉय'तूफान का खतरनाक रूप, तेज बारिश के साथ उखड़े पेड़ 

उस समय अगर दिल पर पत्थर रखकर ...दिल का मामला बहुत ज्यादा कोमल भी होता है..जो दिल पर पत्थर रखकर राजनीति कर लेगा वो ही कामयाब भी होगा। आपको बता दे की CM अशोक गहलोत ने यह कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझसे यह कहा कि सिर्फ अच्छा का करने से नहीं होगा. हमारा कैसा व्यवहार है और क्या जीतने की क्षमता हमारी वहां हैं ?

विधानसभा 

कुल मिलाकर अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव काफी ज्यादा पास भी है और टिकट किसे मिलेगा या नहीं, इस पर सबकी नजर भी होगी. ऐसे में CM अशोक गहलोत की तरफ से किसी भी प्रकार के विरोध को रोकने की ये एक पहल हो भी सकती है. क्योंकि टिकट बंटवारें के बाद विरोध के स्वर तो सुनाई भी देंगे. फिलहाल CM अशोक गहलोत ने जयपुर में यह कहा कि टिकट बंटवारा चुनाव से 2 माह पहले फाइनल हो भी जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें - राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी 

चुनावी वर्ष में टिकट में देरी होने पर नेता और कार्यकर्ताओँ को दिल्ली के चक्कर लगाने भी पड़ जाते हैं.ऐसे में नेता और कार्यकर्ता दोनों थक भी जाते हैं. अब थका हुआ क्या कार्य करेगा. 2 माह पहले ही टिकट मिलना तय हो जाए. CM ने जैसे ही ये बात कहीं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर समर्थन भी किया . CM अशोक गहलोत ने ये भी यह कहा कि 100 सीटे तो वैसी ही हम लोग हारे भी हुए हैं, वो खाली भी पड़ी है. हमारे विधायक खुद बोल रहे हैं कि मैं नहीं जीत पा रहा हूं . ऐसे में उनसे पूछेंगे की बताओ किसको मौका देना भी चाहिए.