The Chopal

बिना Cibil Score के भी दिल देता था ये गिरोह लोन, हैरान कर देने वाला मामला

   Follow Us On   follow Us on
बिना Cibil Score के भी दिल देता था ये गिरोह लोन

THE CHOPAL - नोएडा में एक ऐसे गिराह का पर्दाफाश हुआ है, जो आपके खराब CIBIL scores पर भी आपको लोन भी दिला देता था। किस प्रकार ये गिरोह आधार कार्ड निकाल कर  लोन करवा देता था। अक्सर ऐसे बहुत सारे मामले सामने भी आते रहते हैं, जब किसी जरूरतमंद को खराब सिबिल स्कोर के कारण से लोन भी नहीं मिल पाता। आपको बता दे की UP के नोएडा में एक ऐसे गिराह का पर्दाफाश हुआ है जो खराब सिबिल स्कोर वालों को बहुत बड़ी आसानी से लोन दिला देता था। आपको बता दे की इस गिरोह के पास से कई सारे आधार कार्ड, कंप्यूटर और सिलिकॉन के बने अंगूठे के निशान बरामद भी हुए हैं. साथ ही आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जो बातें बताई हैं वो आपके होश भी उड़ा देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें - Indian Railways: देश की इकलौती ऐसी रेलगाड़ी, जिसमें ना लगती टिकट ना होता टीटी 

पुलिस के अनुसार एक ही शख्स के कई सारे आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का कार्य भी करते थे, जिन लोगों को लोन की आवश्यकता भी होती है, उनको फर्जी कागजात बनवाकर  लोन दिला भी देते हैं, फिर क्यों न उनका सिबिल स्कोर कितना भी खराब भी हो। 

सांकेतिक तस्वीर

ये जालसाज किसी की जरूरतमंद की सभी डिटेल कंप्यूटर से फर्जी तरीके से बनाते भी थे. इसमें वो केसे आदमी की पैरों की उंगलियों को स्कैन करके और किसी अन्य आदमी की आंखों का रेटिना को स्कैन करके फर्जी आधार कार्ड तैयार भी करते थे। इसमें बता दे की सिलिकॉन के बने अंगूठे के निशान का भी प्रयोग भी करते थे। 

कीमत - 

इस प्रकार के फर्जी आधार कार्ड के साथ ही अन्य कागजात तैयार करके लोन दिला भी देते थे।  इस काम के लिए 10 से लेकर 20 हजार रुपये केवल एक आधार कार्ड बनाने के वसूलते भी थे। ये पैसा गिरोह के सभी सदस्यों में बांटा भी जाता था।