The Chopal

Delhi News: एक अक्टूबर से अगर नहीं हुआ यह सर्टिफिकेट, तो कटेगा 10 हजार का चालान

   Follow Us On   follow Us on
cars

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बारिश के बाद भी प्रदूषण स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसको रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में अब ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP को लागू किया जाने वाला है. ऐसे में यह खास ख्याल रखा जाएगा कि वाहनों से निकलने वाले धुएं को रोक सके. अगर आपने अपनी गाड़ी का प्रदूषण जांच नहीं करवाया है या आपके पास वैलिड पीयूसी नहीं है तो इसे सप्ताह भर में बनवा लें. वरना 1 अक्तूबर से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. 

कटेगा चालान 

ट्रांसपोर्ट विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर नवलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वैध पीयूसी ना हो पर 10 हजार के चालान काटे जाएंगे. वहीं जिन्होंने लंबे समय से गाड़ी का पॉल्यूशन जांच नहीं कारवाई है ऐसे 15 हजार लोगों को ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. साथ ही इन लोगों को सतर्क किया है कि अगर 15 दिनों के अंदर गाड़ी की पॉल्यूशन जांच नहीं करवाई हैं तो उनके 10 हजार रूपये के चालान काटे जाएंगे. टीमें रोजाना सड़कों पर प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की जांच कर रही है.

अब तक कितनी कार्रवाई हुई

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि इस साल 1 जनवरी से 20 सितंबर तक एनफोर्समेंट की टीमों ने 15,523 वाहनों का चालान काटा है. वहीं इस दौरान 5,596 पुरानी गाड़ियों को जब्त करके स्क्रैप के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा बिना ढके कंस्ट्रक्शन का सामान ले जा रही 50 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है.

स्क्रैप के लिए भेजेगे पुरानी गाड़ियां 

उन्होंने बताया कि जिन्होंने अपनी 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाडियां अभी तक स्क्रैप नहीं करवाई हैं, उन्हे भी परेशानी उठानी पड़ सकती है. ट्रांसपोर्ट विभाग की टीमें ऐसी गाड़ियां को सड़क पर चलने नहीं देंगी. इतना ही नहीं अगर ऐसी गाड़ियां सार्वजनिक पार्किंग में खड़ी मिलती हैं तो उसे वहां से उठाकर स्क्रैप के लिए भेज दिया जाएगा. समय-समय पर ऐसी सरप्राईज चेकिंग की जाती रहेगी.

मालूम हो कि मॉनसून की वापसी के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ने लगा है. हालांकि बारिश के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के पर बना हुआ है.

Also Read: जबरदस्त लुक और बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाली है महिंद्रा की नई बोलेरो, पढ़ें