The Chopal

सूर्यास्त के बाद भूल कर भी ना करे ये काम , घर की बरकत में पड़ता हैं बड़ा असर

घर मे अक्सर दिन ढलने के बाद कई ऐसे काम होते है जो करने पर घर के बड़ों ने रोका टोका होगा . क्योंकि वस्तु शस्त्रों के अनुसार कई बाते हमे जीवन मे सुख -दुख मे काफी महत्व रखती है . आइए आपको बताते है कुछ ऐसे काम जो दिन ढलने पर आपको नहीं करने
   Follow Us On   follow Us on
सूर्यास्त के बाद भूल कर भी ना करे ये काम ,  घर की बरकत में पड़ता हैं बड़ा असर

घर मे अक्सर दिन ढलने के बाद कई ऐसे काम होते है जो करने पर घर के बड़ों ने रोका टोका होगा . क्योंकि वस्तु शस्त्रों के अनुसार कई बाते हमे जीवन मे सुख -दुख मे काफी महत्व रखती है . आइए आपको बताते है कुछ ऐसे काम जो दिन ढलने पर आपको नहीं करने चाहिए.

सूर्यास्त के बाद भूल कर भी ना करे ये काम ,  घर की बरकत में पड़ता हैं बड़ा असरआज के समय मे हर कोई चाहता है कि उसकी जीवन में धन-दौलत की कमी ना आए . पैसे कमाना तो कठिन काम है परंतु पैसे संभाल कर रखना और भी मुश्किल काम है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार , सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को स्पर्श करना वर्जित है. सूर्यस्त के बाद तुलसी के पौधे को छूने से दुर्भाग्य और गरीबी आती है.

बताया जाता है कि तुलसी के पौधे की पूजा करना और जल चढ़ाना दोनों ही शुभ माना जाता है लेकिन शाम के समय में ऐसा नहीं करना चाहिए .

शाम में केवल तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है बल्कि घर में लक्ष्मी भी आती है.

मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन अपनाएं ये टोटके, माता लक्ष्मी की होगी कृपा

शास्त्रों में शाम के समय में शारीरिक संबंध बनाना भी वर्जित बताया गया है. ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है.सूर्यास्त के दौरान सोने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और बैड लक आपके साथ हो लेता है. कहा जाता है इससे मोटापा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होती हैं.

घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा करना भी अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक, अगर आप सूर्यास्त होने के बाद घर में झाड़ू पोछा लगाते हैं तो आप घर से खुशियों और सोभाग्य को दूर भगा रहे हैं.

यदि आप खाने के तुरंत बाद बर्तन नहीं साफ करते हैं तो आप पर शनि और चंद्रमा का बुरा प्रभाव पड़ेगा. कहा जाता है अगर आप खाने के बाद बर्तन साफ करके रख देते हैं तो आपके घर में संपन्नता आती है.

हरियाणा प्रदेश की जेलों में बंद 22 खुंखार कैदियों को किया जाएगा रिहा, जानिए वजह

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!