The Chopal

Bhojpuri Dance: खेसारी से रोमांटिक होकर कोठरिया में प्यार करने की जिद में लगी आम्रपाली दुबे

   Follow Us On   follow Us on
Bhojpuri Dance: खेसारी से रोमांटिक होकर कोठरिया में प्यार करने की जिद में लगी आम्रपाली दुबे

Amrapali Dubey Dance: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे को भोजपुरी क्वीन के नाम से जाना पहचाना जाता है. इनको कोई भी गाने चाहिए नए हो या पुराने हमेशा ही तहलका मचाते हुए दिखाई पड़ते हैं. उनकी कातिलाना स्माइल और खूबसूरती को देखकर फैंस उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हो तो गाना हिट (Bhojpuri Hit Songs) होने से कोई नहीं रोक सकता. इन दोनों की जोड़ी कमाल की है. आजकल इस जोड़ी का एक गीत काफी वायरल हो रहा है. इस गीत में दोनों कलाकारों की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 

 गाना देख मदहोश हुए फैंस 

दर्शकों द्वारा आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इन दोनों ही कलाकारों ने एक साथ कई फिल्मों और गानों में काम किया है. उसमें से ज़्यादातर फ़िल्में और गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. फिलहाल इंटरनेट पर धमाल मचा रहे भोजपुरी गाने 'करिहा कोठरिया में प्यार' (Krhiya Kothariya me pyar) फैंस द्वारा बार-बार सुना जा रहा है. इस वायरल गीत में आम्रपाली दुबे पीले रंग की साड़ी में कहर ढा रही है. वायरल हो रहे इस गीत में आम्रपाली दुबे खेसारी लाल से कोठरिया में प्यार करने की जिद कर रही है. 

 बार-बार सुना जा रहा वीडियो

इस जोड़ी ने भोजपुरी ने सिनेमा जगत में कई हिट फ़िल्में और गाने दिए हैं. इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस द्वारा उनके फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. दर्शाकों को द्वारा इस वीडियो को आप तक इतना पसंद किया गया है कि इस पर 3.9 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर व्यूज आ चुके हैं और इनका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बेहतरीन डांस के साथ-साथ इस गाने में आम्रपाली दुबे काफी खूबसूरत नजर आ रही है.

News Hub