The Chopal

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी के नीले लहंगे में डांस ठुमके देख फैंस खो बैठे होश

   Follow Us On   follow Us on
Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी के नीले लहंगे में डांस ठुमके देख फैंस खो बैठे होश

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर दर्शकों द्वारा जमकर प्यार लुटाया जा रहा है. गोरी नागोरी के सोशल मीडिया पर इस तरह कई गाने रिलीज होते रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी संख्या में होने के चलते ये गाने वायरल भी बहुत जल्दी हो जाते हैं. गोरी नागोरी ने राजस्थान के एक छोटे से घर से निकलकर देश और दुनिया में बड़ा नाम हासिल किया है. राजस्थान में गोरी नागोरी को शकीरा के नाम से पुकारा जाता है. उनके डांस का अंदाज और डांस से उनकी अदाएं हमेशा ही दर्शकों को तारीफ करने के लिए मजबूर कर देती है. 

 रील हुई जमकर वायरल 

आजकल गोरी नागोरी की इंस्टाग्राम पर एक रियल जमकर वायरल हो रही है जिसको दर्शकों द्वारा काफी लाइक और कमेंट भी मिल रहे. इस रेल में गोरी नागोरी की अदाएं देखकर उनके फैंस मदहोश हो रहे. गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर जमकर ठुमके लगा रही है. जिसको देखकर उनके इस रेल पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई है. हाल ही में गोरी नागोरी का नया गाना 'बागडो नी बागडो' रिलीज हुआ है. जिस पर उन्होंने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है. गोरी नागोरी अपनी लोकप्रियता के दम पर बिग बॉस तक का सफर तय कर चुकी है. गोरी अपने लटको झटको से हर किसी को अपना कायल बना देती है. कुछ ही समय पहले आया उनका गाना 'बागड़ो नी बागड़ो' फैंस के बीच जमकर छाया हुआ है.

खूबसूरत लग रही गोरी नागोरी 

सोशल मीडिया पर शेयर की हुई इस रील गोरी नागोरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. वह ब्लू रंग का लहंगा पहने हुए इस रील में जोरदार ठुमके लगाकर डांस कर रही है. जिसे देखकर फैंस अपना दिल हार कर बैठे हैं. अब तक गोरी नागोरी को इस रेल पर 7275 लाइक मिल चुके हैं और सैकड़ो लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक फैन ने लिखा कि आपका डांस के आगे शकीरा का डांस भी फेल है. तो दूसरा फैंस लिखता है कि आपके जैसा बेहतर डांस और कोई नहीं कर पाता.

News Hub