The Chopal

Gori Nagori Dance: कलरफुल लाइटों के बीच गोरी नागोरी ने जमकर लगाए ठुमके, फैंस हुए आपे से बाहर

   Follow Us On   follow Us on
Gori Nagori Dance: कलरफुल लाइटों के बीच गोरी नागोरी ने जमकर लगाए ठुमके, फैंस हुए आपे से बाहर

Haryanvi DJ Song: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी भी बड़ा नाम है. इसके अलावा उनका राजस्थान डांस इंडस्ट्री में भी जमकर बोलबाला है. उनके मदमस्त डांस को देखने के लिए जमकर भीड़ इकट्ठा होती है. गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. गोरी नागोरी के डांस का जादू बुढो को भी दीवाना बना देता है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब हो जाते हैं उनकी खूबसूरत अदाएं और खूबसूरती हर किसी को दीवाना बना देती है. आजकल गोरी नागोरी का सोशल मीडिया पर एक गीत जमकर सुना जा रहा है. वायरल हो रहे इस गीत के यूट्यूब पर व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 

जोगी गीत पर किया जोरदार डांस 

गोरी नागोरी के पुराने वीडियो हो या नए हमेशा ही तेजी से वायरल हो जाते हैं. राजस्थान की शकीरा के गाने सुनने वालों की लिस्ट बड़ी लंबी है. गोरी नागोरी जी गाने पर डांस कर रही है उसे गाने के बोल 'जोगी' है. इस गाने पर गोरी नागोरी का डांस गदर मचा रहा है और इस वीडियो को देखकर उनके फैंस मदहोश हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है यह वीडियो हर कोई सुनना चाहता है. इसकी वजह गोरी नागोरी की इस गाने में डांस के दौरान धमाकेदार परफॉर्मेंस लोगों को आकर्षित कर रही है. इसके अलावा गोरी नागोरी को चाहने वाले दुनिया में हर जगह मौजूद है.

तेजी से बढ़ रही फैन फॉलोइंग 

गोरी नागोरी ने डांस इंडस्ट्री से निकाल कर बिग बॉस तक का सफर तय किया है. उनकी खूबसूरती बेमिसाल है इसके अलावा उनके डांस में भी शानदार कला है. स्टेज डांस परफॉर्मेंस के दौरान जो कोई भी उनको एक बार ठुमके लगाते हुए देख लेता है वह उनका फैंस बन जाता है. शुरुआत में जब गोरी नागोरी ने हरियाणवी स्टेज डांस इंडस्ट्री में कदम रखा तब से आज तक उनकी फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी होती रही है. गोरी नागोरी का यह वायरल हो रहा वीडियो पुराना है लेकिन आज भी इस गाने में ताजगी बनी हुई है और फैंस इस गीत को बार-बार सुनना चाहते हैं.

News Hub