The Chopal

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने लहंगे में लगाए 1-1 लाख के डांस ठुमके, बूढ़े करने लगे वाहवाही

डांस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी के डांस की धूम मची हुई है. स्टेज डांस कार्यक्रमों में गोरी नागोरी का जबरदस्त डांस हर किसी को अपना फैंस बनाने के लिए मजबूर कर देता है.
   Follow Us On   follow Us on
Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने लहंगे में लगाए 1-1 लाख के डांस ठुमके, बूढ़े करने लगे वाहवाही

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी करोड़ों लोगों की नजर में बेहतर डांसर है. गोरी नागोरी ने अपने शानदार डांस के दम पर दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया है. सोशल मीडिया पर उनके जमकर वीडियो वायरल होते रहते हैं. आजकल के दिनों में गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इनके मस्त डांस और खूबसूरत अदाओं और एक्सप्रेशन का हर किसी पर जादू छा रहा है. फैंस हमेशा ही इनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. गोरी नागोरी का यह वीडियो अगर आपने नहीं देखा तो आप एक बार देखने के बाद डांस को जरुर पसंद करेंगे.

गोरी नागोरी ने हिलाई कमर

फिलहाल एक सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल गीत में गोरी नागोरी जमकर कमर हिलती हुई नजर आ रही है. आजकल के दिनों में गोरी नागोरी का कोई ना कोई गाना सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसी कड़ी में गोरी नागोरी का एक डांस सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है. वायरस गीत में गोरी नागोरी 'ठुमका लाख-लाख' का गाने पर ताबड़तोड़ डांस करती हुई दिख रही है. उनके डांस वीडियो देखकर उनके फैंस बेकाबू हो रहे हैं. और उनमें गोरी नागोरी के प्रति दीवानापन नजर आ रहा है. गोरी नागोरी का डांस अच्छे-आछो को भा जाता है.

एक झलक पाने को बेताब फैंस 

गोरी नागोरी का कोई भी डांस प्रोग्राम या उनका वीडियो रिलीज होता है तो करोड़ों की संख्या में मौजूद उनके फैंस इस वीडियो को कुछ ही देर में ट्रेडिंग लिस्ट में पहुंचा देते हैं. उनके नए गाने ही नहीं बल्कि पुराने गानों का भी क्रेज फैंस पर छाया रहता है. गोरी नागोरी जी वीडियो में डांस कर रही है वह वीडियो कई साल पुराना है. लेकिन इतने सालों बाद भी अब फैंस इस वीडियो को देख देख कर बेकाबू हो रहे हैं.

News Hub