The Chopal

Haryanvi Dance: 'के देगा जीजा' पर आरसी उपाध्याय के गजब डांस ठुमके देख हिल गया स्टेज

   Follow Us On   follow Us on
Haryanvi Dance: 'के देगा जीजा' पर आरसी उपाध्याय के गजब डांस ठुमके देख हिल गया स्टेज

RC Upadhyay stage dance: आजकल सपना चौधरी कम और आरसी उपाध्याय हरियाणवी स्टेज प्रोग्रामों में जमकर छाई हुई है. आरसी उपाध्याय अपनी हसीं अदाओं के जलवे से लोगों के दिलों पर जादू बिखेर रही है. हरियाणवी इंडस्ट्री पिछले कई सालों से लगातार तरक्की कर रही है. देश और दुनिया में हरियाणवी इंडस्ट्री का नाम बड़ा होने का श्रेय है कई ऐसे बड़े कलाकारों को जाता है. जिन्होंने इस इंडस्ट्री के लिए दिन-रात मेहनत की है. सिंगर के अलावा हरियाणवी स्टेज डांस कार्यक्रमों में सपना चौधरी, आरसी उपाध्याय जैसी कलाकारों ने इस इंडस्ट्री को बड़ा बनाने में योगदान दिया है. हरियाणवी गीतों की धुन आजकल सिर्फ एक राज्य तक ही सीमित नहीं बल्कि देश और विदेश में भी बजती हुई सुनाई पड़ती है. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आरसी उपाध्याय का एक गीत जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह तेजी से ठुमके लगा रही है. 

'के देगा जीजा' गीत पर मटकाई कमर

हरियाणवी स्टेज डांस कार्यक्रम में आरसी उपाध्याय का एक हरियाणवी गीत पर डांस काफी वायरल हो रहा है. इस हरियाणवी गीत के बोल 'के देगा जीजा' पर आरसी उपाध्याय गजब का डांस कर रही है. आरसी उपाध्याय इस गीत की बीट के साथ जैसे ही अपने डांस मूव्स करती है. कुछ स्टेज के सामने खड़े दर्शन भी उनकी कॉपी करना शुरू कर देते हैं. दर्शकों का यह आरसी उपाध्याय के लिए क्रेज आजकल बढ़ता ही जा रहा है. प्रोग्राम देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है. दिनों दिन आरसी उपाध्याय के डांस मूव्स कातिलाना होते जा रहे हैं. आरसी उपाध्याय की खूबसूरती भी दर्शकों को पसंद आती है. आरसी उपाध्याय सर पर दुपट्टा उठाकर डांस कर रही है.

कम समय में हुई लोकप्रिय

आरसी उपाध्याय ने कड़ी मेहनत से बेहद ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है. आज उनके फैन फॉलोइंग की लिस्ट लाखों में पहुंच गई है. आरसी उपाध्याय का स्टेज डांस कार्यक्रम कहीं भी हो उनके फैंस एक झलक पाने के लिए पहुंच जाते हैं. शुरुआत में आरसी उपाध्याय ने सपना चौधरी के साथ डांस करना शुरू किया था. परंतु सपना चौधरी को ज्यादा लोकप्रियता मिली लेकिन आजकल आरसी उपाध्याय के डांस भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं. कुछ सालों पहले जिन हरियाणवी गीतों को कोई सुना नहीं चाहता था आज वही गीत करोड़ों लोगों की प्लेलिस्ट में मिल जाएंगे.