Kajal Raghwani Dance: खेसारी और काजल राघवानी के 5 साल पुराने रोमांटिक गीत ने मचाया धमाल

Bhojpuri video: भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस काजल राघवानी खूबसूरती के मामले में किसी से पीछे नहीं है. उनकी इस खूबसूरती के चलते हर कोई उन्हें अपना दिल दे बैठता है. किसी गाने या फिल्म में यदि काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल शामिल हो तो यह गाना दर्शकों के बीच अच्छी परफॉर्मेंस देता है. जब भी है जोड़ी किसी पर्दे पर एक साथ दिखाई देती है पब्लिक के बीच जमकर धमाल मचा देती है. एक्टिंग हो या डांस यह जोड़ी अपना किरदार बेहद ही शानदार तरीके से निभाती है. फिलहाल जिस जोड़ी की हम बात कर रहे हैं इसका एक तेजी से देखा और सुना जा रहा है. आप भी इस गाने को पहली बार देखेंगे तो जरूर पसंद करेंगे.
खेसारी लाल कर रहे काजल की तारीफ
इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल एक पार्क में डांस कर रहें हैं. इस दौरान खेसारी लाल काजल राघवानी के हुस्न की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वह काजल की अदा, उनकी आंखों और उनके ढलते आंचल को देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं. खेसारी लाल गीत के जरिए काजल राघवानी को कहते हैं कि यदि उनके सिवा कोई और काजल की आंखों को देखेगा तो उसकी आंखें फूट जाएगी. इसके अलावा काजल राघवानी काले और पीले कलर की साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही है.
गाना सुनकर दर्शक झूम उठे
यह गाना साल 2019 में आई भोजपुरी फिल्म 'बागी एक योद्धा' का है. इस फिल्म का यह गाना सुनकर दर्शक झूम उठे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल पर 2020 में इस गाने को रिलीज किया गया और अब तक 20 मिलियन बार सुना और देखा जा चुका है. इस जीत के शानदार बोल आजाद सिंह द्वारा लिखे गए हैं और खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह मिलकर ने गाया है. 'बागी एक योद्धा' भोजपुरी फिल्म में खेसारी लाल यादव काजल राघवानी के अलावा रितु सिंह, प्रकाश jaish, माया यादव, विनोद मिश्रा और आयाज खान स्टार कास्ट शामिल है.