Kajal Raghwani Dance: खेसारी लाल और काजल राघवानी का 7 साल पुराना गाना हुआ हिट, पार्क में रोमांटिक हुई जोड़ी

Bhojpuri video: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में हमेशा ही दमदार अभिनय के चलते सुपरहिट जोड़ियां में आती है. यह जोड़ी पिछले कई सालों से हजारों दर्शकों के दिल में बसी है. खेसारी लाल और काजल राघवानी के कई फ़िल्में और गाने अक्सर रिलीज होते रहते हैं. यह जोड़ी हमेशा ही फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब रहती है. फैंस भी इनका नया गाना रिलीज होने या पुराने गाने को सुनते रहते हैं. फिलहाल इस जोड़ी का एक 7 साल पुराना गाना जो यूट्यूब पर 75 मिलियन से ज्यादा बाहर देखा जा चुका है. यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर फैंस हुए खुश
गानों पर तेजी से भी व्यू आने का कारण खेसारी लाल और काजल राघवानी की पॉपुलर जोड़ी का कमाल है. एंटरटेन रंगीला यूट्यूब चैनल पर यह गाना दर्शकों द्वारा बार-बार सुना जा रहा है. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमांटिक अंदाज एवं उनके डांस का स्टाइल दर्शकों को पसंद आया है. हरे भरे पार्क में यह जोड़ी शानदार डांस मूव्स के साथ ठुमके लगा रही है. इस जोड़ी के केमिस्ट्री हमेशा ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. ठीक वैसा ही कार्य है इस गाने में देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल ब्लेजर पहनकर साड़ी में सुंदर लग रही काजल राघवानी को अपनी और खींचने का प्रयास कर रहे हैं. उनके रोमांटिक अंदाज को काजल राघवानी भी परेशान हो चुकी है.
फैंस ने की भर-भर के तारीफ
खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर इस गाने को गया है. आपको बता दे कि यह गाना हम है हिंदुस्तानी फिल्म का है. वही इस गाने के प्रोड्यूसर पल्लव रोहन और म्यूजिक डायरेक्टर देव पांडे हैं. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. वही खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इस गाने में बतौर अभिनय देखें जा सकते हैं. इस गाने को अब तक 75 मिलियन व्यूज और 210 लाइक वह 7812 कमेंट भी मिले. जहां दर्शक काजल राघवानी और खेसारी लाल के काम को सराह रहे हैं.