स्टेज पर दुप्पटा उतार कर जमकर नाची Sapna Choudhary, देखने वाले रह गए हैरान

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी के मुकाबले का डांस कहीं और कम ही देखने को मिलता है. सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए खुद की प्रसिद्धि को दूर-दूर तक फैलाया है. स्टेज पर परफॉर्म करते समय जो भी इनको एक बार देख लेता है. वह हमेशा ही इनका दीवाना हो जाता है. समय में होते बदलाव के साथ-साथ हरियाणवी इंडस्ट्री भी बदल रही है. हरियाणा में स्टेज डांस परफॉर्मेंस का चलन सपना चौधरी द्वारा ही किया गया था. फिलहाल इंटरनेट पर एक गीत वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है.
पल भर में पहुंचे लाखों लोग
सपना चौधरी का वायरल हो रहा वीडियो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे यह गीत पुराना है लेकिन इसकी लोकप्रियता के चलते लोग आज भी इसको सुनना पसंद करते हैं. सपना चौधरी हरियाणवी गीत के बोल' ना ओल्हा ना धाटा' गीत पर शानदार ठुमके लगाती हुई दिख रही है. लाल सूट पहने हुए सपना चौधरी काफी खूबसूरत नजर आ रही है जिससे वह हर अंदाज में लोगों को दीवाना बना रही है. इनके डांस और डांस करते हुए अदाओं का जादू पल भर में लाखों की भीड़ होने का जरिया बन जाता है.
इंटरनेट पर छाई सपना
इस गाने पर डांस करते हुए सपना चौधरी का इंटरनेट पर बोलबाला है. सपना चौधरी के डांस की एक खास बात है कि उनके कोई भी वीडियो नए हो या पुराने हमेशा ही लोग देखना पसंद करते हैं. वायरल हो रहा वीडियो भी 6 साल पुराना है लेकिन वीडियो का क्रेज अभी कम नहीं हुआ है और सपना चौधरी इसमें कातिल अदाओं से लोगों का दिल जीत रही है. इस गीत में सपना चौधरी दुपट्टे से कभी अपना मुंह ढक कर तो कभी चुन्नी को साइड में कर कर लाजवाब डांस करती हुई नजर आ रही है.