The Chopal

कैथल में BJP प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का किसानों ने किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात, माहौल तनावपूर्ण

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहें है और हरियाणा में किसान भाजपा और जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध जारी है. वहीं अभी अभी हरियाणा प्रदेश के जिला कैथल में वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विरोध हो गया है. उनके कार्यक्रम में आने की सूचना मिलते
   Follow Us On   follow Us on
कैथल में BJP प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का किसानों ने किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात, माहौल तनावपूर्ण

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहें है और हरियाणा में किसान भाजपा और जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध जारी है. वहीं अभी अभी हरियाणा प्रदेश के जिला कैथल में वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विरोध हो गया है. उनके कार्यक्रम में आने की सूचना मिलते ही किसान कार्यक्रम स्थल के बिलकुल नजदीक पहुंच गए. मौके की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

कैथल में BJP प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का किसानों ने किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात, माहौल तनावपूर्णबता दे की डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कैथल की वाल्मीकि धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत की और से कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शिरकत कर रहे हैं. उनके साथ राज्यमंत्री कमलेश ढांडा भी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेताओं के आने की सूचना मिलते ही किसान भी कार्यक्रम स्थल की और चल पड़े. भाजपा नेताओं का विरोध करने के लिए किसान भी कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचे हुए हैं. किसानों को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सिंह व विधायक लीला राम.

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की गाड़ी का काफिला कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचा तो किसानों ने उनका जोरदार विरोध किया. उस गाड़ी में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के बेटे तुषार ढांडा बैठे थे. लगभग 20 मिनट बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उनका घेराव करने के लिए किसान बढ़े. परंतु पुलिस ने किसानों को रोक लिया. इसके बाद काफी देर तक पुलिस और किसानों में धक्का-मुक्की चलती रही. पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया. किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

हरियाणा में लगेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन?, सीएम मनोहर लाल ने दिया बड़ा ब्यान पढ़िए