The Chopal

पेट्रोल-डीजल 5 रूपये सस्ता करने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे होंगे दाम कम,

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही है और रोजाना दाम बढ़ रहें है अब पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच एक राहत देने वाली सूचना सामने आई है. पेट्रोल और डीजल पर हद तक सस्ता हो सकता है. क्योंकि बता दें केंद्र सरकार ईंधन पर 5 रुपये प्रति लीटर तक
   Follow Us On   follow Us on
पेट्रोल-डीजल 5 रूपये सस्ता करने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे होंगे दाम कम,

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही है और रोजाना दाम बढ़ रहें है अब पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच एक राहत देने वाली सूचना सामने आई है. पेट्रोल और डीजल पर हद तक सस्ता हो सकता है. क्योंकि बता दें केंद्र सरकार ईंधन पर 5 रुपये प्रति लीटर तक टैक्स पर कटौती कर सकती है. बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स ने जानकारी दी है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहने का अंदाजा है,

जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2022 के लिए राजकोषीय घाटे का अनुमान 30 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर GDP का 7.5 फीसदी कर दिया है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि तेल पर लगने वाले टैक्स में कटौती की जाएगी. अगर तेल पर 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से टैक्स में कटौती की जाती है तो केंद्र सरकार पर 71,760 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ जाएगा,

पेट्रोल-डीजल 5 रूपये सस्ता करने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे होंगे दाम कम,फिलहाल भारत में इस समय आयात होने वाले क्रूड का भाव लगभग 62 डॉलर प्रति बैरल है. जो कि पिछले साल दिसंबर महीने के मध्य में 50 डॉलर प्रति बैरल था. इस समय वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की मांग में रिकवरी और ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती के कारण ही कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है,

बता दें की बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022 के लिए हमने आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 9 फीसदी पर ही कायम रखा है. ईंधन की कीमतों पर लगने वाले टैक्स से खपत में इजाफा होगा. इस दौरान उच्च राजकोषीय घाटे की वजह से यील्ड पर पड़ने वाले असर को कम करने में मदद मिल सकेगी’

पेट्रोल-डीजल 5 रूपये सस्ता करने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे होंगे दाम कम,

आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन का भी अंदाजा बढ़ाया
और वहीं ब्राकरेज फर्म ने आरबीआई द्वारा ओपन मार्केट ऑपरेशन के अनुमान को भी 9 अरब डॉलर से बढ़ाकर 48 अरब डॉलर कर दिया है. उससे कच्चे तेल के आयात बढ़ने से चालू खाता घाटे में इजाफा होगा,
इसमें आप की जानकारी के लिए बता दें कि हर रोज तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव आता रहता है और इस बार 1 माह के अंदर ही दिल्ली में 5.23 रुपये प्रति लीटर का बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने खुदरा ईंधन के भाव में लगातार इजाफा किया है,

यहां जानिए की पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स लिया जाता है,
इसमें बता दें की सरकार तेल पर टैक्स वसूलने का काम करती है. जो कि वर्तमान में पेट्रोल पर 32.98 रुपये वसूला जा रहा है. जिसमें प्रति लीटर पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज, सरचार्ज, एग्री-इन्फ्रा सेस और रोड/इन्फ्रा सेस शामिल है. वहीं डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूला जाता है. बता दें की पिछले साल ही मार्च और मई महीने में पेट्रोल पर 13 रुपये और डीज़ल पर 16 रुपये प्रति लीटर सरचार्ज बढ़ाया गया था,

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु के घर और रिस्तेदारों के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी,

एलपीजी :- 3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा, आज फिर से बढ़े एलपीजी के रेट ,जानिए पूरी खबर