हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मांगी माफी, शनिवार को किसानों पर दिया था बयान .

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को किसानों पर दिए एक बयान को लेकर माफी मांगी . उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया और शनिवार को हरियाणा के भिवानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेपी दलाल ने कहा कि यदि वे घर पर होते तो क्या उनकी मृत्यु नहीं होती . लाख दो लाख में से 200 छह महीने में नहीं मरते हैं ,कोई हार्ट अटैक से मरता है ,तो कोई बुखार से मरता है ,और कहा की ये बता दो कि हिंदुस्तान की एवरेज उम्र कितनी है .और साल के कितने मरते है .उसी अनुपात में मरे हैं .
उन्होंने कहा कि ये एक्सिडेंट में नहीं मरे है . स्वेच्छा से मरे है . संवेदना प्रकट करने के सवाल पर हंसते हुए जेपी दलाल ने कहा कि मरे हुए के प्रति पूरी – पूरी मेरी हार्दिक संवेदना है .
आंदोलन में संघर्षरत अन्नदाताओं के लिए इन शब्दों का प्रयोग एक संवेदनहीन और संस्कारहीन व्यक्ति ही कर सकता है।
शर्म, मगर इनको आती नहीं।
पहले किसानों को पाकिस्तान व चीन समर्थक बताने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए।#Farmers_Lives_Matter pic.twitter.com/la71GiA7iv
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2021
कृषि मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है . सुरजेवाला ने जेपी दलाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा , ” आंदोलन में संघर्षरत अन्नदाताओं के लिए इन शब्दों का प्रयोग एक संवेदनहीन और संस्कारहीन व्यक्ति ही कर सकता है . शर्म , मगर इनको आती नहीं . पहले किर पाकिस्तान व चीन समर्थक बताने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है .