The Chopal

Haryana Panchayat Election 2021 : हरियाणा में पंचायत चुनावों को लेकर आई ताज़ा अपडेट देखें,

The Chopal , Haryana Haryana Panchayat Election 2021 : हरियाणा की जनता को पंचायत चुनावों का बड़े लंबे समय से इंतजार है. फिलहाल की बात करें तो आज हरियाणा में पंचायत चुनावों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा में कोरोना माहमारी की लहर शांत पड़ने के साथ
   Follow Us On   follow Us on
Haryana Panchayat Election 2021 : हरियाणा में पंचायत चुनावों को लेकर आई ताज़ा अपडेट देखें,

The Chopal , Haryana 

Haryana Panchayat Election 2021 : हरियाणा की जनता को पंचायत चुनावों का बड़े लंबे समय से इंतजार है. फिलहाल की बात करें तो आज हरियाणा में पंचायत चुनावों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा में कोरोना माहमारी की लहर शांत पड़ने के साथ ही पंचायत चुनावों की तैयारियों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है.

Haryana Panchayat Election 2021 : हरियाणा में पंचायत चुनावों को लेकर आई ताज़ा अपडेट देखें,
सांकेतिक तस्वीर

उपायुक्तों को दिए गए निर्देश,

मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक हरियाणा में सभी पंच-सरपंच, ब्लाक समिति और जिला परिषदों के लिए आरक्षण के ड्रा का काम पूरा कर उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक वह अपनी रिपोर्ट सौंप दे. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरियाणा में कोरोना की सुनामी का कहर रुकते ही हरियाणा पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू हो रही है. वहीं इस बार पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनाव भी एक साथ करवाए जाएंगे. Haryana Panchayat Election 2021

देखें पंचायत चुनाव का पूरा ब्यौरा,

हरियाणा प्रदेश में नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदं के अध्यक्षों को लेकर ड्रा 22 जून को निकाले जा चुके हैं. हरियाणा प्रदेश में 22 जिला परिषदों, 142 ब्लाक समितियों और 6205 पंचायतों के पंच- सरपंचों के लिए चुनाव जल्द ही होने हैं. इसमें जिला परिषदों के 416 सदस्यों, ब्लाक समितियों के 3002 सदस्यों व सरपंचों के लिए 6205 पंचायतो के लिए होने है. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद्, ब्लाक समिति व सरपंची चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिये होंगे. अपितु 62 हजार 466 पंचों के लिए मतदान बैलेट पेपर के जरिये होगा. इस बार महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा.

ये पढे :-अगर किया ऐसा तो बाइक, कार का 5000 रुपए का कट सकता चालान, मंत्रालय के पढ़िए नियम